भारत-दक्षिण अफ्रीका : पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (21:30 IST)
जोहानसबर्ग। शिखर धवन के 72 रनों के बाद भुवनेश्वर कुमार के 'पंजे' (4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट) में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने जकड़ लिया और पहले टी20 मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाट्‍स...


मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें

भारत ने पहला टी20 मैच 28 रनों से जीता
* दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी 
* भुवनेश्वर कुमार के पंजे में जकड़ा दक्षिण अफ्रीका
* भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए
* उनादकट, हार्दिक पांड्‍या और चहल ने 1-1 विकेट आपस में बांटे
* 21 फरवरी को दूसरा टी20 मैच सें‍चुरियन में खेला जाएगा
 
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत 
भारत पहले टी20 मैच को जीतने की दहलीज पर 
* मेजबान टीम ने लगातार तीन विकेट गंवाए
* क्लासेस 16, क्रिस मॉरिस 0 और डेन पेटरसन 1 रन बनाकर लौटे
* भुवनेश्वर कुमार ने मैच पांच विकेट झटके
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 18.1 में 8 विकेट खोकर 165 रन 
 
दक्षिण अफ्रीका ने नाजुक मौके पर गंवाया पांचवां विकेट 
* डेन्ड्रिक्स को 70 रनों पर भुवनेश्वर की गेंद पर धोनी ने लपका
* 17.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 154 रन
 
* 18 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 50 रनों की दरकार

* 24 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 65 रनों की दरकार
* डेन्ड्रिक्स 68 और हेनरिक क्लासेस 1 रन पर क्रीज में मौजूद
 
दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवाया...
* चहल की गेंद पर बेहारदीन (39) को मनीष पांडे ने लपका
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14.6 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन
* 12 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 103 
* हेन्ड्रिक्स 47 और बेहारदीन 25 रनों पर नाबाद
 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 54 गेंदों पर 115 रनों की दरकार
* 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 89 रन 
* बेहारदीद 20 और हेन्ड्रिक्स 39 रनों पर नाबाद
 
* 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं 
* हेन्ड्रिक्स 31 और बेहारदीन 18 रनों पर नाबाद
* 9 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए
 
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा
* हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर डेविड मिलर (2) को शिखर धवन ने लपका
* कैच लपकने के बाद शिखर 'गब्बर' की मुद्रा में खम ठोंका
* 6.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 48 
* जेजे हेन्ड्रिक्स 18 रनों पर अभी भी दूसरे छोर पर नाबाद हैं 
 
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दिलाई दूसरी कामयाबी...
* जेपी डुमिनी का शानदार कैच भुवनेश्वर की गेंद पर सुरेश रैना ने लपका
* जेपी डुमिनी केवल 3 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं 
* सुरेश रैना ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर खूबसूरत कैच लपका 
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका...स्मड्‍स आउट
* भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई
* 14 रन बनाने वाले स्मड्‍स छक्का लगाने के प्रयास में शिखर के हाथों कैच आउट
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन 
* जेजे हेन्ड्रिक्स 14 रनों पर नाबाद
 
* 2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना कोई नुकसान के 20 रन
* स्मड्‍स 13 और जेजे हेन्ड्रिक्स 6 रन पर नाबाद
* हेन्ड्रिक्स पिछले साल घरेलू सीजन में 8 मैचों में 351 रन ठोंक चुके हैं
* हेन्ड्रिक्स 2 शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के पिछले साल टॉप स्कोर थे  
 
दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य 
* भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए
* मनीष पांडे 29 और हार्दिक पांड्‍या 13 रन पर नाबाद रहे
* भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन शिखर धवन ने बनाए 
* दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पदार्पण मैच खेलने वाले जूनियर डाला ने 2 विकेट लिए 
* मैच के अंतिम पांच ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 45 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया
* छठे वनडे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसमें वह हार गया था
* इस मैदान पर इससे पहले भारत ने 2007 में विश्व कप में 20 ओवर में 218 रन बनाए थे

भारत ने पांचवां विकेट एमएस धोनी का गंवाया
* महेंद्र सिंह धोनी 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड 
* 18.1 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 183 रन
* मनीष पांडे 24 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद 

* 17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 175 रन 
* मनीष पांडे 22 और महेंद्र सिंह धोनी 10 रन पर नाबाद 
* महेंद्र सिंह धोनी को 17वें ओवर में जीवनदान मिला
* देखना यही होगा कि धोनी इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं
 
* 15 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 157 रन 
* मनीष पांडे 15 और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन पर नाबाद

शिखर धवन 72 रनों पर आउट...भारत ने चौथा विकेट गंवाया
* भारत का स्कोर 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन 

*शिखर धवन का अर्धशतक
* शिखर धवन 51 और मनीष पांडेय 10 रन पर नाबाद हैं
* भारत ने 11.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं

* 10 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं
* इस वक्त शिखर धवन 43 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं
 
*  भारत को करारा झटका..कप्तान विराट कोहली आउट
* विराट कोहली 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* भारत ने तीसरा विकेट 9.3 ओवर में विराट कोहली का गंवाया
* शिखर धवन विकेट के दूसरे छोर पर खूंटा गाड़कर बैठे हैं

फरहान ने कोहली का आसान लड्डू कैच टपकाया
* 10 रन के स्कोर पर विराट कोहली को जीवनदान मिला 
* विराट कोहली 10 और धवन 34 रन बनाकर क्रीज पर 
* सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 84 रन
 
* 5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 60 रन
* चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 49 रन
* जूनियर डाला ने अपनी गेंद पर सुरेश रैना को किया आउट 
* सुरेश रैना 15 रन बनाकर आउट 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा
 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट 
* भारतीय टीम का स्कोर 1.5 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 23 रन
* भारत ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 1 रन
* शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख