द. अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय महिलाओं को हराया

Webdunia
रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (19:31 IST)
जोहानसबर्ग। मध्यम तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल (30 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को तीसरे ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर दिया।

भारतीय टीम इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम इस मैच में 17.5 ओवर में 133 रन पर लुढ़क गई जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की और सीरीज को रोमांचक बना दिया।

भारत की सशक्त बल्लेबाजी आश्चर्यजनक रूप से इस मैच में नहीं चली। पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं पूर्व कप्तान मिताली राज इस बार खाता खोले बिना ही पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मारीजेन केप का शिकार बन गई। स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 37 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में छह चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 48 रन बनाए।

भारत एक समय 12 वें ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी बल्लेबाजी का पतन हो गया और उसने मात्र 40 रन जोड़कर आखिरी आठ विकेट गंवा दिए। वेदा कृष्णामूर्ति ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सकी। इस्माइल ने 30 रन पर पांच विकेट और मसाबाता क्लास ने 20 रन पर दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख