भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भुवनेश्वर पहुंचीं

Webdunia
रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (00:33 IST)
भुवनेश्वर। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें सोमवार को बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को यहां पहुंचीं।
दोनों टीमों का यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमें कल बाराबती स्टेडियम में नेट अभ्‍यास के लिए कटक रवाना होंगी, जो यहां से 25 किमी दूर है।
 
हवाई अड्डे और टीम होटल के समीप सैकड़ों लोग क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे। इस बीच भुवनेश्वर और कटक की पुलिस ने इन दोनों शहरों में दोनों टीमों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
 
पुलिस आयुक्त आरपी शर्मा ने बताया कि राज्य की राजधानी और कटक में सुरक्षा के लिए ओएसएपी और एसओजी जैसी सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है।
 
मैच के दौरान दर्शकों और भीड़ पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपात स्थिति के लिए चार त्वरित कार्यबल टीमों को भी लगाया गया है। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया