टेस्ट के तीसरे दिन भारत ए ने गंवाई बढ़त

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (17:43 IST)
पोटचेफस्ट्रूम। भारत ए के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका ए के स्पिनरों का सामना करने में विफल रहे जिससे मेजबान टीम ने दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल की।
 
दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 322 रन के जवाब में भारतीय टीम 276 रन ही बना सकी जबकि एक समय टीम तीन विकेट पर 181 रन बनाने के बाद काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। मेजबान टीम ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 138 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 184 रन तक पहुंचाया।
 
इससे पहले भारत ए के मध्यक्रम के बल्लेबाज शीर्ष तीन बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ (77), सुदीप चटर्जी (46) और श्रेयष अय्यर (65) की अच्छी पारियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। अय्यर अपने कल के स्कोर में सिर्फ नौ रन जोड़ने के बाद पैवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे।
 
भारत ए का स्कोर और खराब हो सकता था लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज नदीम ने 67 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से ऑफ स्पिनर डेन पीट ने 70 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर शान वोन बर्ग ने 84 रन देकर दो विकेट चटकाए। डेन पेटरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
 
मेजबान टीम की दूसरी पारी में एक बार फिर स्टीफन कुक ने अहम भूमिका निभाई। वे 162 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर चार विकेट पर 88 रन कर दिया था जिसके बाद एंडिले फेहलुक्वायो (29) और कुक ने पांचवें विकेट की 50 रन की अटूट साझेदारी करके मेहमान टीम के गेंदबाजों को निराश किया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख