सौरव-जोशना बोले, राष्ट्रमंडल और एशियाड में करेंगे अच्‍छा प्रदर्शन...

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (16:55 IST)
नई दिल्ली। देश के शीर्ष स्‍क्‍वॉश खिलाड़ियों सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने एक स्वर में कहा है कि भारत 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करेगा।
          
देश के नंबर एक स्‍क्‍वॉश खिलाड़ी सौरव और जोशना ने मंगलवार को यहां 74वीं राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप की घोषणा के अवसर पर कहा, अगले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल होने हैं। हमने 2014 में भी इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि 2018 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
          
विश्व रैंकिंग में 27वें नंबर के खिलाड़ी और 11 राष्ट्रीय खिताब जीत चुके सौरव ने पिछले एशियाई खेलों में व्यक्तिगत मुकाबलों में रजत और टीम मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीता था। भारत को महिला मुकाबलों में दीपिका पल्लीकल ने व्यक्तिगत रजत दिलाया था, जबकि दीपिका, जोशना और अनाका अलंकामोनी की टीम ने रजत पदक जीता था। जोशना और दीपिका ने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम मुकाबलों का स्वर्ण पदक जीता था।
         
सौरव और 14वीं रैंकिंग की जोशना को उम्मीद है कि टीम इस प्रदर्शन को अगले साल भी दोहराएगी। दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि इस बात पर निराशा जताई कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्‍क्‍वॉश को खेल के रूप में शामिल नहीं किया गया है। 
         
सौरव ने कहा, हम इस बात से जरूर निराश हैं कि स्‍क्‍वॉश को 2020 के ओलंपिक में जगह नहीं मिल पाई। 2024 के  ओलंपिक फ्रांस में होने हैं जहां स्‍क्‍वॉश खासा लोकप्रिय है। इसलिए उम्मीद है कि 2024 के ओलंपिक में स्‍क्‍वॉश को जगह मिल सकेगी।
         
दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय स्‍क्‍वॉश रैकेट महासंघ से आग्रह किया कि वह देश में कुछ प्रोफेशनल स्‍क्‍वॉश टूर्नामेंटों का आयोजन करे जिससे इस खेल को देश में लोकप्रिय बनाने में मदद मिले। महासंघ के राष्ट्रीय विकास अधिकारी हरीश प्रसाद ने आश्वासन दिया कि महासंघ की एशियाई रैंकिंग टूर्नामेंट कराने की योजना है जो पांच स्टार का इवेंट होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख