'क्लीन स्वीप' के साथ टीम इंडिया ने देश को ‍दिया 'क्रिसमस' का तोहफा...

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (00:27 IST)
मुंबई। भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।


भारत के तेज और स्पिन मिश्रत आक्रमण के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और सात विकेट पर 135 रन ही बना पाए। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें असेला गुणरत्ने ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अंतिम क्षणों में दासुन शनाका ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।

भारत को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिर में उसने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर श्रीलंका की जीत से अंत करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए मनीष पांडे (29 गेंदों पर 32), श्रेयस अय्यर (32 गेंदों पर 30), कप्तान रोहित शर्मा (20 गेंदों पर 27) की छोटी पारियां आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) ने अंत में 19 गेंदों पर 31 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। श्रीलंका इस तरह से वर्तमान दौरे में जीत के लिए आखिर तक जूझता रहा। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 और फिर वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारत की टी20 में श्रीलंका के खिलाफ यह लगातार सातवीं जीत है।

पिछले दोनों मैच एकतरफा छूटे थे लेकिन इस मैच में फैसला आखिरी ओवर तक गया, जिससे अंत तक रोमांच बना रहा। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से हालांकि एक समय लग रहा था कि यह मैच भी एकतरफा रहेगा। 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द ‍सीरीज' जयदेव उनादकट ने विशेषकर प्रभावित किया और 15 रन देकर दो विकेट लिए।

हार्दिक पांड्‍या  (25 रन देकर दो विकेट) ने भी दो विकेट लिए जबकि भारत की तरफ से टी20 में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (19 रन देकर एक विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान नहीं रहा।

रोहित ने अकिला धनंजय पर मिडऑफ छक्का जमाकर दिखाया कि वह इंदौर वाले रंग में हैं लेकिन लग रहा था कि आज श्रीलंकाई गेंदबाज कुछ सबक लेकर मैदान पर उतरे थे। केएल राहुल केवल चार रन बनाकर दुशमंत चमीरा (22 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा हो गए। तीसरे अंपायर के निर्णय के बावजूद यह सलामी बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं दिखा।

रोहित भी पावर-प्ले समाप्त होने के बाद दासुन शनाका (27 रन देकर दो) की गेंद पुल करके डीप स्क्वेयर लेग पर आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।

चमीरा ने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर पांडे को बोल्ड करके श्रीलंका की उम्मीदों को फिर से जगा दिया, लेकिन इसके बाद धोनी और कार्तिक ने बिना किसी दबाव के रन बटोरे। कार्तिक ने प्रदीप की फुलटॉस को स्क्वेयर लेग पर छक्के के लिए भेजा जबकि आखिरी ओवर में धोनी ने विजयी चौका लगाया।

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार कप्तानी कर रहे रोहित ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया।

उनादकट ने लगातार तीसरे मैच में निरोशन डिकवेला (एक) को सस्ते में समेटकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और इसके बाद खतरनाक उपुल थरंगा (11) को भी पैवेलियन भेजा। इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। इस बीच सुंदर ने पिछले मैच में धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाले कुसल परेरा (4) को अपनी ही गेंद पर कैच करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता खोला।

यहां पर श्रीलंका को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन पांड्‍या  ने सदीरा समरविक्रम (21) के तेवरों को रंग दिखाने से पहले ही मिटा दिया। गुणरत्ने को 11 रन पर जीवनदान मिला था। उन्होंने और समरविक्रम ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।

चोटिल एंजेलो मैथ्यूज जगह टीम में आए दनुष्का गुणतिलक (3) ने कुलदीप की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान तिसारा परेरा (11) ने आते ही मोहम्मद सिराज पर दो चौके लगाए लेकिन इसी गेंदबाज की धीमी गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे।

श्रीलंका 16वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा लेकिन इसके बाद उसने गुणरत्ने का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने पांड्‍या  की गेंद पर पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दिया। गुणरत्ने ने 37 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया। इस तेज गेंदबाज ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लुटाए, जिसमें शनाका का मिडविकेट पर लगाया गया 103 मीटर का छक्का भी शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मोदी बिरयानी खाने जा सकते हैं, भारतीय टीम क्यों नहीं, पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले तेजस्वी यादव

Board Meeting से पहले ही पाकिस्तान की ‘Hybrid Model’ को ना, ICC को दिया निर्देश

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

अगला लेख