इंदौर में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच की तैयारियां शुरू

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (23:31 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट की बहार आने वाली है। यहां पर ‍22 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच के सिलसिले में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
 
मंगलवार के दिन श्रीलंका क्रिकेट ऑपरेशन हेड चांडिमा मापाटुना ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ होलकर स्टेडियम और होटल की व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीलंकाई मेहमान तमाम तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। चांडिमा को स्टेडियम का अवलोकन एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित और सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने करवाया।
 
सनद रहे कि होलकर स्टेडियम अब तक 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के साथ ही एक टेस्ट मैच भी आयोजित कर चुका है। आईपीएल मैचों के अलावा यह पहला प्रसंग है कि जबकि यहां पर कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
इंदौर की शालीन क्रिकेट परंपरा और क्रिकेटप्रेमियों के जुनून को देखते हुए बीसीसीआई लगातार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मैच अलॉट कर रहा है। पिछले महीने 24 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया था।
 
इंदौर का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। यहां पर भारत ने इंग्लैंड को दो बार, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार वनडे मैचों में हराया है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी यहीं पर जीती थी।
 
28 हजार 900 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में जब भी कोई मैच होता है, तब दर्शकों का जुनून देखते ही बनता है। 22 दिसम्बर को जब भारत और श्रीलंका की टीमें इस स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेंगी, तब निश्चित ही क्रिकेट का उन्माद अपने चरम पर पहुंच जाएगा। (वेबदुनिया न्यूज) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख