श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट खेलेगा भारत

Webdunia
गुरुवार, 9 जुलाई 2015 (19:34 IST)
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अगले माह अगस्त में कोलंबो के लिए रवाना होगी, जहां वह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के बाद 3 टेस्टों की सीरीज खेलेगी।
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को अगस्त-सितंबर में भारत के श्रीलंका दौरे को लेकर नए कार्यक्रम पर सहमति करने के बाद इसकी घोषणा की जिसमें दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 
 
मेहमान टीम 3 अगस्त को कोलंबो रवाना होगी, जहां वह प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका चेयरमैन एकादश के खिलाफ 6 अगस्त तक 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी और उसके बाद 3 टेस्टों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 12 से 16 अगस्त, दूसरा 20 से 24 अगस्त और आखिरी टेस्ट 28 अगस्त से एक सितंबर तक होगा।
 
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट के नेतृत्व में भारत इस दौरे पर रवाना होगा, जो मेजबान श्रीलंकाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के करियर की आखिरी सीरीज है। 37 वर्षीय श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 132 टेस्टों में 12,305 रन बनाए हैं जिसमें 38 शतक शामिल हैं। वह टेस्ट में श्रीलंका के सर्वाधिक रन स्कोरर है। 
 
संगकारा ने गत माह कहा था कि वे पाकिस्तान और भारत के खिलाफ घरेलू सत्र में 2-2 टेस्ट खेलेंगे और उसके बाद अपने 15 वर्षीय करियर पर विराम लगा लेंगे। 
 
पाकिस्तान ने इसी सप्ताह मंगलवार को संपन्न हुई 3 टेस्टों की सीरीज में मेजबान श्रीलंका को 2-1 से हराया था। पाकिस्तान ने पल्लेकेल में आखिरी टेस्ट 7 विकेट से जीता था। ऐसे में श्रीलंका के लिए एशिया की अन्य मजबूत टीम भारत के खिलाफ यह दूसरी चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। टेस्ट की तारीखें इस प्रकार हैं-
 
3 दिवसीय अभ्यास मैच : प्रेमदासा स्टेडियम (6 से 8 अगस्त) कोलंबो
पहला टेस्ट : गाले (12 से 16 अगस्त)
दूसरा टेस्ट : पी सारा ओवल (20 से 24 अगस्त) कोलंबो
तीसरा टेस्ट : सिंघली स्पोर्ट्स क्लब (28 अगस्त से 1 सितंबर) कोलंबो। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया