Hanuman Chalisa

शुभमन ने फिर ठोका शतक, भारत इंग्लैंड पर बड़ी जीत से 7 विकेट दूर

गिल ने ठोके 161, भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 का लक्ष्य

WD Sports Desk
शनिवार, 5 जुलाई 2025 (23:22 IST)
ENGvsIND  कप्तान शुभमन गिल के बेहतरीन (161 ) शतक और के एल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) तथा रवींद्र जडेजा (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल थी।

पहली पारी में दोहरा शतक (269)बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में भी अपनी उसी लय को जारी रखते हुए 162 गेंदों पर 161 रन में 13 चौके और आठ छक्के लगाए। राहुल ने 84 गेंदों पर 10 चौके मारे। पंत ने 58 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि जडेजा ने जडेजा ने 118 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इंग्लैंड ने विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। उसे कल मैच के अंतिम दिन 536 रन और बनाने हैं जबकि भारत को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए सात विकेट की जरूरत है।

करुण नायर के 26 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद मैदान पर उतरे गिल ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा। उन्हें पंत और और जडेजा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक बनाये। पंत जहां आक्रामक थे वहीं जडेजा ने धैर्य दिखाया।

गिल एक टेस्ट में कुल 430 रन बनाकर एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कुल 456 रन बनाये थे। (एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख