भारत ने रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को 5 रन से हराकर 7वीं बार जीता U19 Asia cup 2019

Webdunia
शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (17:06 IST)
कोलंबो। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को एसीसी अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia cup 2019) के बेहद रोमांचक फाइनल में बांग्‍लादेश को 5 रन से हराकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा किया। भारत की तरफ से अथर्व अंकोलेकर ने 5 विकेट लेते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की।
 
भारत के कप्‍तान जुरैल ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 33 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। भारत की जीत के हीरो रहे अर्थव अंकोलेकर ने 8 ओवर में दो मेडन सहित 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 8 रन पर उसके 3 विकेट हो गए। भारतीय कप्‍तान ध्रुव जुरैल (33) और शाश्‍वत रावत (19) ने पारी को संभाला। बांग्‍लादेश की ओर से शमीम हुसैन और मृत्‍युंजय चौधुरी ने 3-3 विकेट लिए। शाहीन आलम और तनजिम हसन साकिब को 1-1 विकेट मिला।
 
आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश को आकाश सिंह ने तनजिद हसन को एलबीडब्ल्यू कर पहला झटका दिया। बांग्‍लादेश का स्कोर जब 13 रन हुआ तो उसके 2 विकेट गिर चुके थे। बांग्‍लादेश की आधी टीम 40 रन के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंकोलेकर की फिरकी का जादू चला।
ALSO READ: विराट कोहली को मिला सबक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले सोचेंगे कई बार
मैन ऑफ द मैच अंकोलेकर ने शहादत हुसैन (3), अकबर अली (23), शमीम हुसैन (7), तनजिम हसन साकिब (12) और शाहीन आलम आउट किया। अंकोलेकर ने शाहीन को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को खिताबी जीत दिला दी। अंकोलेकर ने 5 जबकि आकाश सिंह ने 3 विकेट लिए। पाटिल और मिश्रा को 1-1 सफलता मिली।
(Photo courtesy : Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख