T-20 World Cup के लिए युवाओं की दौड़, कौन मारेगा बाजी?

मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद भारत दूसरा मैच इंदौर में खेलेगा, विराट कोहली 14 महीने बाद टी-20 क्रिकेट खेलेंगे

WD Sports Desk
शनिवार, 13 जनवरी 2024 (14:31 IST)
IND vs AFG Indore Match 2nd T-20 : अफगानिस्तान के खिलाफ T- 20 Series में जीत को अब भी क्रिकेट की बड़ी उपलब्धियों में नहीं गिना जाएगा लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ी रविवार को इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इसे हासिल करने के लिए बेताब होंगे, ताकि वह टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावा मजबूत कर सकें।
 
भारत ने मोहाली में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
<

Virat Kohli has arrived in Indore for the 2nd #INDvAFG T20I! @imVkohli  #ViratKohli #ViratGang pic.twitter.com/PputkiRqVO

— ViratGang (@ViratGang) January 13, 2024 >
ऐसे में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) , वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की नजर में बने रहें जिनका लक्ष्य टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) के लिए   सही टीम का चयन करना है।
 
Team India को जून में होने वाले T-20 World Cup से पहले कोई अन्य टी20 श्रृंखला नहीं खेली है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखता है।
 
जितेश ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है। उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और वह अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे।
 
तिलक वर्मा (Tilak) का मामला भी ऐसा ही है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला में 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह अगली 13 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए।
 
इस 21 वर्षीय बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े पर्याप्त नहीं होंगे और उन्हें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। हालांकि यह देखना होगा कि वह Playing 11 में जगह बना पाते हैं कि नहीं क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहले मैच में नहीं खेल पाने के बाद इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
चोटिल होने के कारण वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाने वाले अक्षर अब सीमित ओवरों ही नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में खेलने के लिए भी तैयार है।
 
बाएं हाथ के इस स्पिनर को के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली (INDvsAFG 1st T20) में पहले टी20 मैच में 23 रन दे कर दो विकेट लिए थे। वह अगले मैच में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या

न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता, SA20 भी दिलचस्प : विलियमसन

पदक की तलाश में भारत का एकमात्र नौकायन खिलाड़ी ओलंपिक के 20 दिन पहले पहुंच जाएगा पेरिस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाला अमेरिकी खिलाड़ी भारत के लिए खेला है 2 विश्वकप

गांगुली, द्रविड़ और कोहली के लिए 20 जून की तारीख क्यों है बेहद खास, जानें वजह

अगला लेख
More