IND vs AUS : सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिए कैच, हैजलवुड को मिले 4 विकेट

पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 150 रन पर सिमटी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (13:42 IST)
India vs Australia Perth Test : टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नीतिश रेड्डी (41 रन) और ऋषभ पंत (37) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया।
 
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का अजीब फैसला लिया।
 
पंत ( 78 गेंद में 37 रन ) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की । पंत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया । इससे पहले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय शीर्षक्रम को टिकने ही नहीं दिया।
 
स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। कमिंस ने 15 . 4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए।

<

Josh Hazlewood shows why he's currently one of the best in the business 

https://t.co/FIh0brrijR | #AUSvIND pic.twitter.com/bnQjLCsInx

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2024 >
पंत जब खतरनाक होते दिख रहे थे तब कमिंस ने उन्हें दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया।
 
पंत और रेड्डी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। इन दोनों के अलावा भारत के किसी बल्लेबाज में वह जज्बा नहीं दिखा। पिच पर उगी घास से गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट मिला। केएल राहुल ( 74 गेंद में 26 रन ) क्रीज पर पैर जमाते दिख रहे थे कि विकेट के पीछे लपके जाने के विवादित फैसले का शिकार हो गए।
 
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाए जबकि विराट कोहली (5) का खराब फॉर्म जारी रहा। इससे पहले 2011 . 12, 2014 . 15 और 2018 . 19 दौरों पर यहां कमाल करने वाले कोहली बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे।
 
मिचेल मार्श ने पांच ओवर में 12 रन देकर ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठीक एक साल पहले सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट में बेबस नजर आये जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने काफी परेशान किया। उनकी शॉर्टलैंग्थ गेंद जायसवाल के बल्ले से इतनी ऊंचाई पर टकराई कि अगर भारतीय उपमहाद्वीप में होती तो कम से कम एक फुट ऊपर जाती।
 
जायसवाल ने बल्ला अड़ाकर खराब शॉट खेला और गली में मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे।
 
चोटिल शुभमन गिल की जगह आये देवदत्त पड्डिकल एक पल को भी सहज नहीं लगे। उन्होंने कई ओवर पिच गेंदें छोड़ी जिन पर रन बन सकते थे।
 
वह 23वीं गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार हुए और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उनका आसान कैच लपका।
 
विराट कोहली (5) को सुबह के सत्र की सबसे बेहतरीन गेंद खेलने को मिली जब हेजलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और वह स्लिप में कैच दे बैठ ।
 
राहुल जितनी देर क्रीज पर रहे, बेसिक्स पर पूरी तरह से अमल किया । शरीर पर आती गेंदों को खेला और बाकी गेंदों को छोड़ा। उन्होंने कुछ अच्छे पुश ड्राइव भी लगाए। वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए। अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे स्टार्क ने एक गेंद को थोड़ा आगे डाला और स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया, हालांकि बल्लेबाज ने शायद यह संकेत दिया कि जब गेंद किनारे से गुजरी थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से टकराया था। (भाषा)

ALSO READ: KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

अगला लेख