T20 के इतिहास में भारत पहली बार 5 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा

Webdunia
गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (19:00 IST)
ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों का आगाज 24 जनवरी से होने जा रहा है। टी20 के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला मेहमान टीम के लिए कड़ा होगा। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।

मध्यक्रम का टेस्ट होना बाकी : भारत का शीर्ष क्रम तो टॉप फॉर्म में है लेकिन उसका मध्य क्रम अभी तक पूरी तरह टेस्ट नहीं हो पाया है। सीरीज में ऐसे मौके आएंगे जो मध्य क्रम का टेस्ट करेंगे और इस परीक्षा में पास होने वाले खिलाड़ी ही विश्व कप टीम में जगह बना पाएंगे।

शिखर धवन के चोटिल होने का झटका : टीम इंडिया घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची है, जहां उसे कड़ी चुनौती से जूझना पड़ेगा। हालांकि भारतीय टीम को यह दौरा शुरू होने से पहले बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर हो जाने से गहरा झटका लगा है। शिखर की जगह टीम में युवा आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।

ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी : भारतीय टीम में इस समय सबसे दिलचस्प स्थिति विकेटकीपर को लेकर है। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल टीम से बाहर हैं और रेस से भी बाहर हैं लेकिन सैमसन को इस सीरीज में मौका मिलना ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी है।

विराट कोहली का खुलासा : ओपनर लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत के चोटिल होने के बाद कीपिंग के लिए मौका मिलने पर विकेट के पीछे खुद को साबित किया है और पहले टी-20 की पूर्वसंध्या पर कप्तान विराट ने संकेत दिया है कि राहुल को आगे भी टी-20 में विकेटकीपिंग में मौका देने के लिए विचार किया जाएगा ताकि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जा सके।

भारत 11 में से सिर्फ 3 टी20 मैच जीत सका : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ हालांकि रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में छाप छोड़ना चाहेगी।

युवा खिलाड़ियों ने कमर कसी : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तथा तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब हैं।

टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।
 
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), हैमिश बेनेट, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम ब्रूस।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख