Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (19:19 IST)
कोरोना के कहर और तमाम अन्य खबरों के बीच आखिरकार श्रीलंका और भारत के बीच दूसरे टी20 का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच की शुरुआत श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई। 

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से देवदत्त पडिकेल, नितीश राणा, चेतन सकारिया और रुतुराज गायकवाड़ को टी20 आई डेब्यू करने का मौका मिला।

परेशानी में है टीम इंडिया?

कहने को तो यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाने वाला था लेकिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। भारतीय कैंप में कोरोना के आने के बाद से खलबली सी मच गई है। क्रुणाल पांड्या के साथ-साथ टीम के 8 अन्य खिलाड़ी (पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन और कृष्णप्पा गौतम) आज के मैच का हिस्सा नहीं है।

श्रीलंका के लिए बढ़िया मौका

यह बात अब सभी जानते है कि, टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं है ऐसे में मेजबान टीम के पास टी20 सीरीज में वापसी करने का इससे बढ़िया और शानदार मौका नहीं हो सकता। हालांकि, श्रीलंका को अगर इस मुकाबले में वापसी करनी है तो खेल के सभी डिपार्टमेंट में दमदार खेल दिखाना होगा।

इस प्रकार है दोनों टीमें :
 
भारत: शिखर धवन (c), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती 
 
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (सी), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कई गोल्ड मेडल जीते लेकिन तनाव से हार गई अमेरिका की यह सुपरस्टार जिम्नास्ट, बीच प्रतियोगिता से हटी