12 साल में हुई 8 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज कभी भारत से 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत सका

Webdunia
गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (20:30 IST)
फ्लोरिडा। विराट के वीरों की टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 3 अगस्त से करने जा रहा है। दौरे की शुरुआत 3 टी20 मैचों से होगी। पहला टी20 मैच 3 अगस्त को फ्लोरिडा में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारत को 3 वनडे मैच खेलने हैं जबकि 2 टेस्ट मैच (22 से 26 अगस्त, 30 अगस्त से 3 सितम्बर) होने हैं। 
 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीते 12 साल के बीच 8 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। इन 12 सालों में वेस्टइंडीज की टीम कभी भी 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत सकी है। 
 
इस बार विराट के सामने कार्लोस ब्रेथवेट की सेना होगी, जिसमें स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण जान फूंकने की कोशिश करेंगे लेकिन ये दोनों ऑलराउंडर को सिर्फ टी20 टीम के हिस्सा होंगे, वनडे के नहीं।
 
रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो भी वनडे सीरीज खेली गई हैं, उसमें टीम इंडिया अजेय बनकर सामने आई हैं। इस बार भले ही टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों के हौंसले काफी बुलंद हैं।
आईसीसी विश्व कप में 2 बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराबर रहा था। उसने 9 मैच खेले, 6 हारे, 2 जीते जबकि 1 मैच बा‍रिश के कारण रद्द हुआ था। वेस्टइंडीज केवल 5 अंक ही हासिल कर सका था।

दूसरी ओर 2 बार के विजेता भारत ने 9 में से 7 जीते, 1 हारा और 1 मैच वर्षा के कारण रद्द हुआ। भारत ने 15 अंक अर्जित किए थे। साफ जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच कितना बड़ा फासला है। 
 
बीते 12 साल में हुई 8 वनडे मैचों की सीरीज के परिणाम
 
2007 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया
2009 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी
2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-2 से हराया
2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4-1 से रौंदा
2013 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से पराजित किया
2014 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी
2017 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया 
2018 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से परास्त किया

वर्तमान दौरे के मैचों का शेड्यूल 
3 अगस्त 2019 को पहला टी20 मैच (समय रात 8 बजे) फ्लोरिडा
4 अगस्त 2019 को दूसरा टी20 मैच (समय रात 8 बजे) फ्लोरिडा
6 अगस्त 2019 को दूसरा टी20 मैच (समय रात 8 बजे) गुयाना 
 
8 अगस्त 2019 को पहला वनडे मैच (समय रात 7 बजे) गुयाना
11 अगस्त 2019 को दूसरा वनडे मैच (समय रात 7 बजे) क्वींसपार्क
14 अगस्त 2019 को तीसरा वनडे मैच (समय रात 7 बजे) क्वींसपार्क
 
22 से 26 अगस्त तक पहला टेस्ट मैच (समय रात 7 बजे) एंटीगुआ
30 अगस्त से 3 सितम्बर तक दूसरा टेस्ट मैच (समय रात 8 बजे) किंग्सटन

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख