Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर भारत ने 2-0 से सीरीज जीतकर रचा इतिहास

हमें फॉलो करें दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर भारत ने 2-0 से सीरीज जीतकर रचा इतिहास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (00:25 IST)
किंग्सटन। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के 3-3 विकेट के बूते पर भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। वेस्टइंडीज के सामने भारत ने जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मैच के चौथे दिन चायकाल के पहले ही पूरी टीम 210 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि न्यूजीलैंड 60 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

भारत ने रचा इतिहास : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे में नया इतिहास रच डाला। विराट के वीरों ने पहली बार वेस्टइंडीज में खेले दोनों टेस्ट मैच जीते हैं। इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, वेस्टइंडीज का अपने ही घर में भारत ने 'व्हाइटवॉश' किया हो।

कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच में वेस्टइंडीज को पारी से हराने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने मेजबान टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। भारत ने पहली पारी में 416 बनाए थे और दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रनों पर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 117 और दूसरी पारी में 210 रन ही बनाए। 
इस मैच में हनुमा विहारी आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक समेत 6 विकेट पहली पारी में लिए थे जबकि दूसरी पारी में शमी और जडेजा चमके। शमी ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 65 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जडेजा  58 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे।

वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत बहुत खराब रही थी और उसके 5 बल्लेबाज 5 रनों के अंदर ही आउट हो गए और बाकी के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर 117 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 13 ओवरों में 2 विकेट पर 45 रन बनाए थे। 
webdunia
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित की। भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 64 और हनुमा विहारी ने 53 रन बनाए जबकि पहली पारी में विहारी ने 111, विराट ने 76, मयंक ने 55 और ईशांत शर्मा ने 57 रन बनाए थे।

इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 117 रनों पर सिमटी थी। बुमराह ने 27 रनों पर 6 विकेट लिए थे, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मोहम्मद शमी ने 2 और ईशांत तथा जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शाहिद अफरीदी का ये रिकॉर्ड तोड़ा