Ind vs WI : वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हराया, रचा इतिहास

Webdunia
सोमवार, 7 अगस्त 2023 (00:30 IST)
india west indies t20 international match  :  एक बार फिर बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारत को लगातार दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में पराजय झेलनी पड़ी और 2 विकेट से रविवार को मिली जीत के दम पर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
युजवेंद्र चहल ने जरूर 16वें ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की थी लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिए थे और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने सबसे सफल गेंदबाज चहल को गेंद नहीं सौंपकर गलती की।
 
पंड्या ने नई गेंद संभालते हुए पहला ओवर शानदार डाला जिसमें भारत को ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) के विकेट मिले। इसके बाद पूरन ने दबाव में आए बिना बल्लेबाजी की और पंड्या को एक छक्का भी जड़ा। उन्होंने भारत के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा।
 
इससे पहले बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाए और टी-20 मैचों में अर्द्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए। पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाए थे हालांकि भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था।
 
वर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने 2 विकेट 18 रन पर गंवा दिए थे। उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की और कप्तान पंड्या के साथ 38 रन की साझेदारी की।
 
पंड्या (24) ने 2 छक्के लगाकर भारत का स्कोर बढाने की कोशिश की लेकिन अलजारी जोसेफ की यॉर्कर पर विकेट गंवा बैठे। जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिए।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत का फैसला गलत साबित होता दिखा चूंकि विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया।
 
ईशान ने 23 गेंद की अपनी पारी में अकील हुसैन को एक छक्का भी जड़ा लेकिन रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए।
 
शुभमन गिल (7) एक बार फिर नाकाम रहे। उपकप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए। स्क्वेयर लेग से काइल मायर्स ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें आउट किया।
 
संजू सैमसन (7) भी कोई योगदान नहीं दे सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूके लेकिन निकोलस पूरन ने स्टम्पिंग में कोई चूक नहीं की। हुसैन, जोसेफ और शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख