IND vs AUS : पुरुषों के बाद भारतीय महिला टीम भी हारी ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

WD Sports Desk
रविवार, 8 दिसंबर 2024 (14:27 IST)
India Women vs Australia Women 2nd ODI : जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) और एलिसे पैरी (Ellyse Perry) के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में भारत को 122 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
 
अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रही युवा बल्लेबाज वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रही जबकि पैरी ने 75 गेंद में 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया।

<

The first of many ODI centuries for Georgia Voll!

It came from 84 balls, with 12 boundaries. Just the beginning for her career #AUSvIND pic.twitter.com/S2SkpXyxMs

— 7Cricket (@7Cricket) December 8, 2024 >
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाये जो भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने इसके बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट कर आसान जीत दर्ज की।

<

Centuries from Ellyse Perry and Georgia Voll have powered Australia to a massive total in the second #AUSvIND Women’s ODI #IWC25 | https://t.co/CQ9BAD6Zsa pic.twitter.com/h5ePrMRQyc

— ICC (@ICC) December 8, 2024 >
ALSO READ: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे मोहम्मद शमी

मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘‘ हमें बीच-बीच में कुछ साझेदारियां बनाने में सफल रहे। इस मैच में हमारी मानसिकता सकारात्मक थी, लेकिन हम पीछे रह गए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ मौके बनाए लेकिन उनका फायदा नहीं उठा सके। हमें शानदार बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिये। हमें अपनी योजनाओं के बारे में सोचने की जरूरत है कि हम अगले मैच में कैसी गेंदबाजी करेंगे। हमें पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’’
 
Phoebe Litchfield (60) और वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
 
वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की। वोल ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए जबकि पैरी ने छह छक्के और सात चौके जड़े।
 
वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया।
 
 भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली।

ALSO READ: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को कुछ इस तरह किया डिफेंड
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच में कभी मजबूत स्थिति मे नहीं दिखी। पारी का आगाज करने उतरी रिचा घोष ने 72 गेंद में 54 रन बनाये। स्मृति मंधाना (नौ) और हरलीन देयोल (12) के सस्ते में आउट होने से टीम 11 ओवर में दो विकेट पर 45 रन ही बना सकी।
 
रिचा और हरमनप्रीत (38) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए  69 गेंद में 66 रन की साझेदारी के साथ मैच में भारत की वापसी की कोशिश की लेकिन अलाना किंग (25 रन पर एक विकेट) ने रिचा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।  

<

“We had a positive mindset while batting”

Indian skipper Harmanpreet Kaur after her team was 249 all out in 45 overs chasing 372!!

What is she on!!!!#AUSvIND pic.twitter.com/iEgfo6C1kF

— Gaurav Nandan (@Cric_Beyond_Ent) December 8, 2024 >
कुछ ओवरों के बाद हरमनप्रीत को मेगन शट (35 रन पर एक विकेट) ने आउट किया, जबकि दीप्ति शर्मा (10) एशले गार्डनर (47 रन पर एक विकेट) का शिकार बनीं।
 
हरमनप्रीत की तरह जेमिमा रोड्रिग्स (43) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही। उन्हें सोफी मोलिनू (44 रन पर एक विकेट) ने चलता किया।
 
मिन्नू मनी ने आखिरी ओवरों में 45 गेंद में नाबाद 46 रन बनाये  लेकिन उनका यह योगदान टीम की हार के अंतर को ही कम कर पाया।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने 8.5 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था। श्रृंखला आखिरी मुकाबला बुधवार को वाका मैदान पर खेला जाएगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी

घुड़सवारी में घोड़े को एथलीट माना जाए या उपकरण? दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई

संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियां गिना कर भारत के लिए कर रहे राह आसान

जानिए क्यूरेटर ने कैेसी बनाई है तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच (Video)

अगला लेख