शतकवीर जाधव और पांडे की मदद से भारत का ‘क्लीन स्वीप’

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (20:00 IST)
हरारे। केदार जाधव के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज जिम्बाब्वे को 83 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली।   
 

भारतीय पारी में एक समय पर भारत के चार विकेट 82 रन पर गिर गए थे लेकिन दोनों ने मिलकर पारी को संभाला। स्टुअर्ट बिन्नी (18) ने छठे विकेट के लिए जाधव के साथ 50 रन की नाबाद साझेदारी की। 

जाधव ने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 105 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने शीषर्क्रम के पतन से उबरते हुए पांच विकेट पर 276 रन बनाए। जाधव ने मनीष पांडे (77) के साथ पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी करके भारत को 270 रन के पार पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42.4 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई। चामू चिभाभा ने 82 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।
 
इस श्रृंखला में मेजबान टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज चिभाभा ने 109 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। जिम्बाब्वे ने हालांकि छठे ही ओवर में हैमिल्टन मसाकाजा (7) का विकेट गंवा दिया, जो मोहित शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। चिभाभा और रेगिस चकाब्वा (27) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। चकाब्वा को अक्षर पटेल ने 23वें ओवर में आउट किया जबकि कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अनियमित स्पिनर मुरली विजय ने पैवेलियन भेजा।
 
विकेटकीपर रिचमंड मुत्तुमबामी (22) के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया। बिन्नी ने 55 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहित, अक्षर और हरभजन सिंह को दो-दो विकेट मिले।
 
इससे पहले एक समय पर भारत के चार विकेट 82 रन पर गिर गए थे लेकिन जाधव और पांडे ने मिलकर पारी को संभाला। स्टुअर्ट बिन्नी (18) ने छठे विकेट के लिए जाधव के साथ 50 रन की नाबाद साझेदारी की।
 
पांडे ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना करके चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि जाधव ने 87 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा । इन दोनों के अलावा राबिन उथप्पा (31) ने भी उपयोगी पारी खेली।
 
बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (15) और मुरली विजय (13) सस्ते में आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज नेविले मेडजिवा ने दो अहम विकेट लिए, जिससे आठवें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। उनके अलावा चामू चिभाभा, हैमिल्टन मसाकाजा और प्रोस्पर उत्सेया ने एक-एक विकेट लिए।
 
भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में काफी दिक्कतें आई। उथप्पा ने काफी कोशिश की लेकिन रनगति तेज नहीं कर सके। उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाए। मनोज तिवारी (10) एक बार फिर नाकाम रहे। पांडे और जाधव ने हालांकि पारी को संभाला और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए।
 
दूसरी ओर जिम्बाब्वे के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच छोड़े। जाधव को तीन जीवनदान मिले। पांडे के आउट होने के बाद बिन्नी ने जाधव का बखूबी साथ देते हुए आठ गेंद में 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। (भाषा
)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया