पहले टेस्ट के तीसरे दिन संभली भारतीय पारी, लंच तक 66 रन बनाकर खोया सिर्फ 1 विकेट

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (18:20 IST)
नाटिंघम:  सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने समझदारी भरा खेल जारी रखा जिसने भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित पहले सत्र में अपनी पहली पारी का स्कोर पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया।
 
भारत को अब आठ रन की बढ़त मिल गयी है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे। लंच के समय राहुल (202 गेंदों पर 77 रन) और रविंद्र जडेजा (53 गेंदों पर 27 रन) क्रीज पर थे। भारत ने पहले सत्र में ऋषभ पंत का विकेट गंवाया जिन्होंने 20 गेंदों पर 25 रन बनाये।
<

It is Lunch on Day 3 and #TeamIndia have added 66 runs in 19.2 overs with the loss of 1 wicket.
@klrahul11 is batting superbly on 77 with @imjadeja on 27.

Scorecard - https://t.co/TrX6JMiei2 #ENGvIND pic.twitter.com/QUdUWyi5aZ

— BCCI (@BCCI) August 6, 2021 >
 
 
भारत ने पहले सत्र में सहजता से बल्लेबाजी की और 66 रन जोड़े। राहुल और जडेजा अभी तक छठे विकेट के लिये 46 रन जोड़ चुके हैं। इन दोनों को इंग्लैंड के गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। जडेजा के हर अगले शॉट में उनका बढ़ा आत्मविश्वास नजर आया।
 
भारत ने सुबह चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी केवल 11 गेंद का खेल हुआ था कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इस बीच का आकर्षण वह खूबसूरत कवर ड्राइव था जो पंत ने जेम्स एंडरसन (33 रन देकर दो) पर लगाया था। बारिश के कारण पहले 95 मिनट में केवल 11 गेंदें ही डाली जा सकीं।
 
खेल फिर से शुरू होने पर पंत ने ओली रॉबिन्सन (55 रन देकर दो) के बाउंसर पर नीचे झुकने के बजाय उसपर बल्ले का बल लगाकर विकेटकीपर के ऊपर से छह रन के लिये भेजा लेकिन अगली गेंद की अतिरिक्त उछाल पर वह गच्चा खाकर शार्ट कवर पर आसान कैच दे बैठे।
 
राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन जडेजा अपने नैसर्गिक अंदाज में खेले। उन्होंने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किये और इस तरह से 200 विकेट और 2000 रन का ‘डबल’ भी पूरा किया। जडेजा के नाम पर 221 विकेट दर्ज हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय आलराउंडर हैं।
 
 
इंग्लैंड ने इस बीच अपना तीसरा ‘रिव्यू’ भी गंवाया। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर राहुल के खिलाफ विकेट के पीछे कैच के लिये यह रिव्यू लिया गया था।
 
गुरुवार को भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था लेकिन उसने 15 रन और 35 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (16 गेंदों पर चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) जैसे मंझे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।एंडरसन ने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहाणे रन आउट हुए थे।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा