पहले टी-20 की मार के बाद दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की मदद कर सकता है कटक का मौसम

Webdunia
रविवार, 12 जून 2022 (17:05 IST)
कटक: पहले टी-20 में भारती गेंदबाजी काफी लचर रही थी। टीम पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाकर हारी उसका कारण महंगे गेंदबाज रहे। लेकिन बाराबाती स्टेडियम में यह हालत सुधर सकती है। इसका एक कारण है कटक में छाए बादल।

हालांकि इससे फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बारिश का अनुमान 2-3 दिन तक नहीं है। बादल के होने से शुरुआत में ही स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान है। इस कारण टॉस भी एक अहम भूमिका निभा सकता है।

तापमान की बात करें तो कटक में 37 डिग्री सेलसियस है। वहीं आद्रता की बात करें तो 76 प्रतिशत से गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को पसीने आना लाजमी है । लेकिन 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा उनको स्विंग में मदद करवा कर विकेट दिलवाने में कामयाब हो सकती है।

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजों ने कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत को निराश किया।हालांकि दूसरे टी20 में इस हालात के बदलने के आसार हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं।उन्होंने कहा,‘‘ हर किसी का कोई दिन खराब हो सकता है। गेंदबाजी ईकाई के रूप में वह हमारा खराब दिन था और ऐसा होता है। हम अगले मैच में वापसी करेंगे।’’

भुवनेश्वर ने कहा,‘‘ श्रृंखला का यह पहला मैच था और सभी आईपीएल से लौटे थे। आईपीएल में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा और सभी को पता है कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या करना है।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख