कोच रमेश की मौजूदगी ने हमारी मानसिकता बदली : हरमनप्रीत

Indian Captain Harmanpreet Kaur
Webdunia
गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (13:33 IST)
नार्थ साउंड (एंटीगा)। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में टीम को मिल रही अप्रतिम सफलता का श्रेय नए कोच रमेश पोवार को दते हुए कहा कि उनके आने से टीम की मानसिकता बदली।
 
 
भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी। तुषार अरोठे की विवादास्पद हालात में रवानगी के बाद पोवार को कोच बनाया गया था।

हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारी रणनीति बेहतर हुई है और लक्ष्य बड़े हुए हैं। आत्मविश्वास भी बढा है। मैं रमेश पोवार को इसका श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उनके आने के बाद से हमारा रवैया और मानसिकता बदली है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा, बदला लेना नहीं।’ इंग्लैंड ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था। भारतीय टीम ने अभी तक टी-20 विश्व कप में अपने सारे लीग मैच जीते हैं। 
 
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें वर्तमान में जीना होगा। फिलहाल हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अतीत के बारे में सोचने की बजाय हमें लय कायम रखने पर फोकस करना होगा।’ 
 
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि शुक्रवार का मुकाबला पिछले साल के विश्व कप से अलग होगा। उन्होंने कहा, ‘यह अलग प्रारूप है, अलग टीम और अलग कप्तान है। अब 50 ओवरों के विश्व कप का प्रदर्शन मायने नहीं रखता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अब सब कुछ कल पर निर्भर करेगा। टी-20 क्रिकेट में मैच के दिन कुछ भी हो सकता है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख