भारत को अश्विन एंड कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2016 (15:34 IST)
विशाखापत्तनम। राजकोट की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना का शिकार भारतीय स्पिनर गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे क्योंकि पिच को स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है।
एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच को पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल माना जा रहा है जिसके सामने मेहमान टीम की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे पहले राजकोट की पिच को लेकर नाखुशी जता चुके हैं जहां भारतीय स्पिनरों को सिर्फ नौ विकेट मिले जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चार शतक जड़े।
 
राजकोट मैच के बाद अच्छी पिच पर विकेट हासिल करने की रविचंद्रन अश्विन की क्षमता पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं जो पहले टेस्ट में 230 रन खर्च करने के बावजूद सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए थे।
 
पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का टीम में स्थान भी खतरे में है। रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी टीम से जोड़ दिया गया है।
 
दूसरे टेस्ट में स्पिनरों पर दारोमदार रहेगा और ऐसे में यह देखना होगा कि कोहली अंतिम एकादश में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरते हैं या ऑलराउंडर को तरजीह देते हैं। पहले टेस्ट में कई कैच टपकाने के बाद भारतीय टीम क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना चाहेगी।
 
भारत की नजरें स्पिनरों पर टिकी हैं लेकिन चार साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में यह रणनीति मेजबान टीम पर ही भारी पड़ गई थी जब इंग्लैंड ने अहमदाबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद श्रृंखला 2-1 से जीत ली थी।
 
दो हफ्ते पहले बांग्लादेश में मेजबान टीम के खिलाफ पहली शिकस्त के बाद माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा। राजकोट में हालांकि ड्रॉ के बावजूद इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े जबकि उसके स्पिनरों ने भी भारतीय समकक्षों से अधिक 13 विकेट हासिल किए। एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली टीम ने साबित कर दिया है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है जिसे भारत ने पिछली श्रृंखला में 3-0 से हराया था।
 
इंग्लैंड के बेहतर प्रदर्शन से साथ ही साबित हो गया है कि भारत की राह आसान नहीं होगी। राजकोट में अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा की भारतीय तिकड़ी से ज्यादा प्रभावी मोइन अली, जफर अंसारी और आदिल राशिद की इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी रही जिसके बाद भारतीय अनिल कुंबले ने भी अपने स्पिनरों का बचाव किया।
 
दूसरे टेस्ट में भारत की नजरें अश्विन पर होंगी। जडेजा और मिश्रा भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। मिश्रा उस पिच पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे जहां दो हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में उन्होंने 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे और मेहमान टीम को 23.1 ओवर में 79 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
भारत को हालांकि पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर भी गौर करना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति में कोहली या अजिंक्य रहाणे जब भी विफल रहते हैं तो भारतीय बल्लेबाजी में आ जाती है।
 
चेतेश्वर पुजारा या रहाणे को कोहली के साथ जिम्मेदारी संभालनी होगी। गंभीर को वापसी कराने का प्रयोग उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं दे पाया। वह पिछले मैच में 29 और शून्य रन की पारियां खेल पाए जिससे राहुल को रणजी ट्रॉफी मैच के बीच से यहां बुलाया गया। 
 
स्पिन विभाग में इंग्लैंड को कमजोर नहीं आंका जा सकता। टीम ने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे सकलेन मुश्ताक का अनुबंध भी बढ़ाया है जो स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं। सकलेन को पहले टेस्ट के बाद लौटना था लेकिन वे मोहाली टेस्ट तक टीम के साथ रहेंगे।
 
राशिद ने भी कहा है कि सकलेन की सलाह से राजकोट में उन्हें फायदा मिला। इंग्लैंड को पिछले भारत दौरों पर कुक और जो रूट जैसे शानदार बल्लेबाज मिले हैं जिन्होंने क्रमश: 2006 और 2012 दौरों पर पदार्पण किया।
 
इस बार टीम के लिए यही भूमिका सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने निभाई है जिन्होंने पहले टेस्ट में पदार्पण करते हुए 31 और 82 रन की पारियां खेलीं। वह शार्ट लेग पर अच्छे क्षेत्ररक्षक की भूमिका भी निभा रहे हैं।
 
कुक ने दूसरी पारी में 130 रन बनाते हुए भारत में 1000 से अधिक टेस्ट रन की उपलब्धि भी हासिल की जबकि रूट ने पहली पारी में 124 रन बनाए।
 
फिट हो चुके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगर अंतिम एकदश में शामिल होते हैं जो टीम को मजबूत मिलेगी। एंडरसन को क्रिस वोक्स की जगह मौका दिया जा सकता है लेकिन देखना यह होगा कि कोच ट्रेवर बेलिस कंधे की चोट से उबरने के बाद उनके साथ जल्दबाजी करते हैं या नहीं। अंतिम एकादश में चाहे किसी को भी जगह मिले लेकिन भारत निश्चित तौर पर इंग्लैंड को हल्के में नहींलेगा को पिछली बार स्पिन के अनुकूल हालात में उस पर भारी पड़ा था।
 
टीमें इस प्रकार हैं : 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, इशांत शर्मा, हार्दिक पंड्या, करुण नायर और जयंत यादव।
 
इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टा, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, जोस बटलर, स्टीवन फिन और जैक बाल। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख