भारत ने जीती सीरीज, नंबर वन रैंकिंग गंवाई

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2016 (21:58 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से सोमवार को जीत ली, लेकिन बारिश के कारण चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कारण भारत से नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छिन गई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से मैदान गीला होने के कारण ड्रॉ समाप्त हुआ और भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छिनने के बाद पाकिस्तान नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।
 
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा टेस्ट मुकाबला 237 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। चौथा और अंतिम टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से जीत ली। यह पहला मौका है जब भारत ने कैरेबियाई दौरे पर दो टेस्ट मैच जीते हैं।
 
भारत को अपनी नंबर एक रैंकिंग बनाये रखने के लिए यह टेस्ट जीतना था, लेकिन पहले दिन लंच से पहले हुई बारिश के बाद पांचवे दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया। हालांकि तीन दिनों में धूप निकली लेकिन मैदान इस कदर गीला था कि खेल होने की कुछ गुंजाइश नहीं बन पाई।
 
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के हाथों 0-3 की हार के बाद हाल में नंबर वन टेस्ट रैंकिंग मिल गई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड से चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। भारत की उम्मीदें टूटने के बाद पाकिस्तान नंबर वन बन गया है। 
 
भारत ने इससे पहले अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका से अपने ही मैदान पर खेली थी और उसमें 3-0 से जीत हासिल की थी। इस टेस्ट में वर्षा प्रभावित पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 22 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। 
 
पहले दिन लंच से पहले वर्षा शुरू हुई और उसके बाद अंतिम दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया जिसके कारण मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। (वार्ता)  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख