भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट तैयारी का रंगीन तरीका, IPL की आदत छोड़ने के लिए दो रंगों वाली गेंद से प्रैक्टिस

WD Sports Desk
मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (08:38 IST)
India vs England 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लाइन-लेंथ से छुटकारा पाने के लिए दो रंग की गेंदों से अभ्यास करते दिखे। सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के आधा सफेद और आधा लाल रंग की गेंद से गेंदबाजी की । इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी दो रंगों की गेंद से गेंदबाजी की।
 
अभ्यास सत्र में एक से अधिक रंग वाली गेंदों का उपयोग करना एक आम बात है। भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से ऐसा कर रहे हैं।
 
भारतीय तेज गेंदबाज सफेद गेंद के लंबे सत्र (चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल) के बाद इंग्लैंड दौरे पर आए हैं।
 
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने कहा कि दो रंग की गेंदों से अभ्यास करने से लाल गेंद (टेस्ट मैच) के खेल से सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मैच) की आदतों को खत्म करने में मदद मिलती है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई नई बात नहीं है। सभी गेंद निर्माता ऐसी गेंदें बनाते हैं। हम गेंदबाजों को सीमित ओवरों वाले लाइन लेंथ की आदत में सुधार करना चाहते है। यह आपको संकेत देने का सबसे आसान तरीका है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ी आईपीएल के लंबे सत्र के बाद यहां आये हैं। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) की देख रेख में गेंदबाज पिछले दो हफ्तों से इसका उपयोग कर रहे हैं।’’


 
इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम के अभ्यास सत्र का अचानक दौरा किया। इंग्लैंड को एजबेस्टन की पिच पर अली की जानकारी पर भरोसा है, जहां तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
 
मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल को अली के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।
 
सूत्रों ने हालांकि पीटीआई को बताया कि अली केवल एक दिन के लिए ही मैदान पर थे और टीम के साथ किसी लंबी अवधि की कोचिंग भूमिका में नहीं आ रहे हैं।
 
शीर्ष स्तर से संन्यास के बाद वह दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हैं। वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा थे।  (भाषा)


ALSO READ: तुम मेरे साथ क्या भागोगे, बुमराह की वाइफ संजना ने यह क्या कह डाला, वायरल हुआ वीडियो

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख