Festival Posters

गेंदबाज ऐसे ही रन लुटाते रहे तो टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (13:47 IST)
मोहाली: भारतीय टीम के गेंदबाज एशिया कप से कमजोर कड़ी बने हुए हैं। एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद यह माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आएँगे और सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन दूसरे गेंदबाज उनका इंतजार करते रहे और मोहाली में ऑस्ट्रेलिया लगातार रन बनाते रहे। 3 विकेट निकालने वाले अक्षर पटेल के अलावा सभी गेंदबाज बेअसर रहे। भुवनेश्वर कुमार से लेकर युजवेंद्र चहल तक सबने 11 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए।

सबसे महंगे भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 52 रन दिए। वहीं लंबे समय बाद गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल ने भी 4 ओवर में 49 रन दिए। दोनों की मध्यमगति गेंदो को कंगारूओं ने आसानी से सीमा पार पहुंचाया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी20 मैच में चार विकेट की हार के बाद खराब गेंदबाजी के प्रति निराशा जतायी। भारत ने मोहाली में खेले गये टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

रोहित ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। 200 रन बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है, और हमने मैदान में अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। हमारे बल्लेबाजों की ओर से बहुत अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाज काफी नहीं थे। हमें इन चीजों पर गौर करने की जरूरत है, लेकिन इस मैच से हम यह समझ सकते हैं कि हमने क्या गलतियां कीं।"

उन्होंने कहा, "आप अंतिम चार ओवरों में 60 रन बनाने के लिए खुद पर भरोसा कर सकते हैं। हम समय पर अतिरिक्त विकेट नहीं ले पाए। अगर हम एक और विकेट लेते तो हालात कुछ और होते। आप हर रोज 200 रन नहीं बना सकते, आपको अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हार्दिक ने हमें वहां पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख