कोटला पर भारतीय टीम ने नहीं किया अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया ने बहाया पसीना

Webdunia
मंगलवार, 12 मार्च 2019 (16:42 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले अभ्यास करने के बजाय विश्राम करना उचित समझा जबकि विरोधी टीम ने मंगलवार को यहां के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। 
 
भारतीय टीम श्रृंखला के पहले दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद अच्छी स्थिति में थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रांची और मोहाली में खेले गए तीसरे और चौथे मैच को जीत कर श्रृंखला को 2-2 से बराबर कर दिया। उम्मीद थी की लगातार दो मैच गंवाने के बाद निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
 
टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, टीम लंबे समय से खेल रही और खिलाड़ियों के काम के बोझ को देखते हुए हमने इस अहम मैच से पहले शारीरिक और मानसिक तौर पर तरोताजा रहने के लिए अभ्यास नहीं करने का फैसला किया।
 
पिच के बारे में पूछे जाने के बारे में उन्होंने कहा, मैंने अभी पिच नहीं देखी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच से पहले कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती और लगभग पूरी टीम दोपहर के सत्र में अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख