भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बनती जा रही है तेज गेंदबाजी

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (15:19 IST)
नई दिल्ली। भारत में कई तेज गेंदबाजों को गुर सिखा चुके रिवर्स स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम  का मानना है कि तेज गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग बनती जा रही है और युवा अब  मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को अपना हीरो मानने लगे हैं।
5 साल पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी सलाहकार बने अकरम ने अशोक डिंडा, ईशांत शर्मा  और यादव जैसे गेंदबाजों को टिप्स दिए हैं।
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत में तेज गेंदबाजी की पकड़ मजबूत हो रही है लेकिन  उन्होंने चेताया कि युवाओं को बताना होगा कि तेज गेंदबाजी सिर्फ एक स्पैल की बात नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि खेल की लोकप्रियता के कारण तेज गेंदबाजी भी जगह बना रही है। इस देश के  लोगों का क्रिकेट के लिए जुनून कमाल का है। आईपीएल के मैच के लिए 70,000 लोगों का आना  अद्भुत है। युवा खिलाड़ी भी अब शमी, उमेश और वरुण आरोन को हीरो मान रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट में जगह बना रही है लेकिन इन युवाओं को बताना  होगा कि तेज गेंदबाजी सिर्फ एक स्पैल की बात नहीं है। आपको यह सोचना होगा कि अगले 10  साल तक कैसे तेज गेंद फेंक सकते हैं।
 
यह पूछने पर कि उन्होंने यादव को क्या टिप्स दिए? अकरम ने कहा कि इन गेंदबाजों को कोचिंग  की जरूरत नहीं है बल्कि यह बताना होगा कि सही स्विंग का इस्तेमाल कब करना है।
 
उन्होंने कहा कि उमेश यादव और मोहम्मद शमी जिस स्तर पर खेल रहे हैं, उन्हें कोचिंग की जरूरत  नहीं है। उन्हें बेसिक्स नहीं बताने हैं। आपको उन्हें सिर्फ यह बताना है कि सही स्विंग का इस्तेमाल  कब करना है और किसी बल्लेबाज को कैसे भांपना है।
 
अकरम ने कहा कि मैंने उन्हें यही बताया कि हालात के अनुरूप गेंदबाजी कैसे करना है। मैंने नेट्स  पर उनके साथ काम किया है। मैंने उमेश को बताया कि तुम्हें बेजान पिचों पर नई गेंद खब्बू  बल्लेबाजों से दूर रखना सीखना होगा। आपने विश्व कप में देखा कि उसने ऐसा ही किया। 
 
टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में अकरम ने कहा कि  उनकी वापसी संभव है लेकिन उन्हें लगातार क्रिकेट खेलना होगा।
 
उन्होंने कहा कि 36 बरस की उम्र में आप गेंदबाज के तौर पर बूढ़े नहीं होते। यदि आप प्रथम श्रेणी  क्रिकेट खेलते रहें तो वापसी आसान होती है। सिर्फ आईपीएल खेलने से तेज गेंदबाज की वापसी  मुश्किल हो जाती है। 35 बरस की उम्र के बाद आपको नियमित क्रिकेट खेलना जरूरी होता है।  (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल