लॉकडाउन के दौरान तीसरे अंपायर के रूप में अपने कौशल को निखार रहे हैं भारतीय अंपायर

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (19:43 IST)
नई दिल्ली। भारत के आईसीसी पैनल के शीर्ष अंपायर लॉकडाउन के दौरान लगातार अपने आपको व्यस्त रखे हुए हैं और तीसरे अंपायर के तौर पर अपने हुनर को निखार रहे हैं। आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर नितिन मेनन, अनिल चौधरी, सी शमशुद्दीन और वीरेंद्र शर्मा ऑनलाइन क्लास का सहारा ले रहे हैं। 
 
शर्मा ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘हम खेलने के हालात और क्रिकेट के नियमों के बारे में लगातार पढ रहे हैं। आईसीसी अंपायर कोचों के साथ हम समूह चर्चा करते हैं। इसके अलावा तीसरे अंपायर के रूप में भी अपने कौशल को निखार रहे हैं।’ 
 
शमशुद्दीन ने कहा, ‘हम हालात को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रहे हैं और इसके लिए वास्तविक मैच के अंश देखते हैं। इसका मकसद यह है कि हमारे फैसलों में एकरूपता रहे और डीआरएस को लेकर हम समान प्रोटोकॉल का पालन करें।’ वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के स्थानीय अंपायरों की भी मदद कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘ऐसे भी अंपायर है जिनकी आजीविका क्रिकेट मैचों से ही चलती है और अब उनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है। हमारा मकसद उन्हें इस कठिन दौर में मदद करना है।’ 
 
वहीं भारत के युवा अंपायरों में शामिल मेनन ने कहा, ‘हर अंपायर का सपना टेस्ट मैच में अंपायरिंग होता है। मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मैन अपने रूटीन का पालन किया। आईपीएल मैचों में अंपायरिंग के अनुभव का काफी फायदा मिला।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख