करीब 9 महीने से बिना अनुबंध के खेल रही हैं भारतीय महिला क्रिकेटर्स

Webdunia
रविवार, 16 मई 2021 (15:24 IST)
नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेटर 30 सितम्बर 2020 से बिना किसी अनुबंध के हैं और उन्हें यह पता नहीं है कि दो जून को इंग्लैंड दौरे के लिए जब वे उड़ान पकड़ेंगी तब तक वे नए वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर पाएंगी या नहीं। इस दौरे में भारतीय महिला टीम को एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी 20 खेलने हैं। यह एकमात्र टेस्ट भारत का पिछले लगभग सात वर्षों में पहला टेस्ट होगा।
 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह सचिव जय शाह का कार्यालय देख रहा है इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार रात को की गयी थी और खिलाड़ियों को 18 मई को मुंबई में एकत्र होने के लिए कहा गया है। समझा जाता है कि भारतीय खिलाड़ी पुरुष खिलाड़ियों की तरह दो सप्ताह के क्वारंटीन से गुजरेंगी, इसके बाद पूरी टीम चार्टर उड़ान से ब्रिटेन के लिए रवाना होगी।
 
पिछले वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल खेलने के बाद से भारतीय महिला टीम ने जो क्रिकेट खेला है वह पिछले नवम्बर में शारजाह में चार मैचों का महिला टी 20 चैलेंजऔर इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो सीमित ओवरों की सीरीज हैं जिनमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इन हार के कारण डब्लूवी रमन को मुख्य कोच का अपना पद गंवाना पड़ा और गुरूवार को रमन की जगह रमेश पोवार को फिर से टीम का नया कोच बना दिया गया।

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा। इसके बाद भारत को इस वर्ष बाद में या अगले साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के दौरों पर जाना होगा ताकि वह 2022 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों को बेहतर कर सके। कई भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई से लेकर देर नवम्बर तक इंग्लैंड में द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में हिस्सा लेना है।
 
अप्रैल में बीसीसीआई ने 28 पुरुष खिलाड़ियों के लिए चार वर्गों के अनुबंध ( ग्रेड ए प्लस सात करोड़ रुपये , ग्रेड ए पांच करोड़ रुपये, ग्रेड बी तीन करोड़ रुपये और ग्रेड की एक करोड़ रुपये )की घोषणा की थी। महिला वर्ग का पिछले अनुबंध तीन वर्गों ग्रेड ए 50 लाख रुपये, ग्रेड बी 30 लाख रुपये और ग्रेड सी 10 लाख रुपये का था।
ओवरआल 22 महिला खिलाड़ियों को 2020 में वार्षिक अनुबंध दिए गए थे। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव को सर्वोच्च ग्रेड में रखा गया था जबकि मौजूदा वनडे कप्तान मिताली राज को टी 20 से संन्यास के बाद ग्रेड बी में भेज दिया गया था।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया

अगला लेख