Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय महिलाओं की एक और हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीनस्वीप

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय महिलाओं की एक और हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीनस्वीप
वड़ोदरा , रविवार, 18 मार्च 2018 (18:34 IST)
वड़ोदरा। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली के करियर के पहले शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी भारत को 97 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

हीली ने 115 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली। उनके अलावा राचेल हेन्स ने 43, एशलीग गार्डनर ने 35, बेथ मूनी ने 34 और एलिस पैरी ने 32 रन का योगदान दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 7 विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज फिर से अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए और पूरी टीम 44.4 ओवर में 235 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना (42 गेंदों पर 52) ने अर्द्धशतक जमाया लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गार्डनर ने तीन तथा मेगान स्कट और पैरी ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नईयिन के कोच ग्रेगरी ने गुरप्रीत की टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त की