कामिनी और पूनम के शतक, भारत की शानदार शुरुआत

Webdunia
रविवार, 16 नवंबर 2014 (19:23 IST)
मैसूर। सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी पूनम राउत के नाबाद शतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट  मैच में रविवार को यहां अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर  211 रन बनाए।
 
कामिनी (नाबाद 100) और पूनम (नाबाद 100) ने ऐसे समय में रिकॉर्ड साझेदारी निभाने का  जिम्मा उठाया जबकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत ने स्मृति मंदाना (8) का  विकेट जल्दी गंवा दिया था। कामिनी और राउत ने दूसरे विकेट के लिए अब तक 203 रन जोड़े हैं,  जो भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
 
यह पहला अवसर है जबकि 2 भारतीय महिलाओं ने एक टेस्ट मैच में शतक जमाए। इन दोनों को  दूसरे विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अब केवल 32 रन की दरकार है। रिकॉर्ड  इंग्लैंड की बेटी स्नोबाल और मोली हाइड के नाम पर है जिन्होंने 1935 में न्यूजीलैंड के खिलाफ  235 रन जोड़े थे।
 
भारत की तरफ से इससे पहले दूसरे विकेट का रिकॉर्ड संध्या अग्रवाल और सुधा शाह के नाम पर  था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1985 में लखनऊ में 116 रन की भागीदारी की थी। अपना  दूसरा टेस्ट मैच खेल रही बाएं हाथ की बल्लेबाज कामिनी ने पहले शतक पूरा किया। उन्होंने अब  तक 305 गेंद खेलकर 13 चौके लगाए। 
 
दिन के आखिरी क्षणों में पूनम भी अपना पहला शतक पूरा करने में सफल रही। उनकी 297 गेंदों  की पारी में भी 13 चौके शामिल हैं। इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीकी  गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से चोले टायरन ही विकेट हासिल कर पाई। मध्यम गति की इस 20  वर्षीय गेंदबाज ने अब तक 23 रन देकर 1 विकेट लिया। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स