भारतीय महिला टीम की नजरें श्रृंखला 3-0 से जीतने पर

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (15:24 IST)
पोशेफ्स्ट्रम। श्रृंखला अपनी झोली में डाल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच जीतकर 3-0 से क्लीनस्वीप करना चाहेगी।
 
पिछले साल विश्व कप में भारत को हरा चुकी दक्षिण अफ्रीका अपनी ही सरजमीं पर भारत का सामना नहीं कर सकी। पहले 2 वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 125 और 124 रन पर आउट हो गई। भारत ने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों से उसे परेशान किया। पहले मैच में झूलन गोस्वामी और दूसरे में लेग स्पिनर पूनम यादव उसकी परेशानी का सबब बनी।
 
मध्यम तेज गेंदबाज गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 135 रन बनाए।
 
सलामी बल्लेबाज पूनम राउत अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी है और वे अपनी गलती से सबक लेना चाहेंगी। पहले मैच में नाकाम रहने के बाद हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने दूसरे मैच में अर्द्धशतक जमाए। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लिजेले ली के अलावा कोई नहीं चल सका। गेंदबाजों ने भी काफी रन लुटाए।
 
टीमें-
 
भारत : मिताली राज (कप्तान), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जे रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सुषमा वर्मा, पूनम यादव।
 
दक्षिण अफ्रीका : डेन वान नीकर्क (कप्तान), मेरिजेन काप, तृषा शेट्टी, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, लौरा डब्ल्यू, मिगनोन डु प्रीज, लिजेले ली, सी ट्रायोन, एंड्री स्टेन, रेइसिबे एन और जिंटल माली।
 
मैच का समय : दोपहर 1.30 से। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख