दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाए रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

Webdunia
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (14:32 IST)
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका)। शानदार शुरुआत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
 
 
वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने आत्मविश्वास के साथ टी-20 श्रृंखला का आगाज किया। पहले मैच में भारत ने मेजबान को 7 विकेट से हराया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 5 मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों में भी यह लय बरकरार रखना चाहेगी।
 
पहले टी-20 में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि तीसरे वनडे में मिली हार महज एक इत्तेफाक थी और इससे भारत के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट पर 164 रन पर रोक दिया और इसके बाद 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने नाबाद 54 रन बनाकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रौद्रिगेज (37) के साथ 69 और चौथे विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 37) के साथ 52 रन की साझेदारी की।
 
मिताली ने अपना 11वां टी-20 अर्द्धशतक 48 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ पूरा किया। भारतीय टीम प्रबंधन को उनसे आगे भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की 17 बरस की रौद्रिगेज ने अपनी पहली पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में भारत को अनुभवी झूलन गोस्वामी की कमी खलेगी, जो एड़ी की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं। युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार और शिखा पांडे पहले मैच में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी।
 
झूलन की गैरमौजूदगी में पांडे तेज आक्रमण का मोर्चा संभालेंगी। टी-20 विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने पिछले मैच में 2 विकेट लिए। उन्हें पूनम यादव, राधा यादव और हरमनप्रीत से सहयोग की जरूरत होगी।
 
मिताली ने पहले मैच के बाद कहा था कि टीम में युवाओं का होना अच्छा है। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है और वे मैदान पर भी काफी सक्रिय हैं। दक्षिण अफ्रीका पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर क्रिकेट खेलने के इरादे से उतरेगा। कप्तान डेन वान नीकर्क ने कहा कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलना होगा। हमें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन अब हम यह गलती नहीं दोहराएंगे।
 
टीमें
 
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुजहत परवीन, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव।
 
दक्षिण अफ्रीका : डेन वान नीकर्क (कप्तान), मारिजेन काप, तृषा शेट्टी, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, ओडाइन कर्स्टन, मिगनोन डु प्रीज, लाइजेले ली, चोले ट्रायोन, एन डि क्लर्क, रेइसिबे एन., मोसेलाइन डेनियल्स।
 
मैच का समय : अपराह्न 4.30 से। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

मुफ्त चाय नाश्ता मिलेगा कानपुर टेस्ट में 3000 स्कूली बच्चों को

INDvsBAN टेस्ट पर इंद्रदेव की नजर, कितने घंटे या दिन हो सकते हैं खराब?

संन्यास की घोषणा के बाद बोले शाकिब, भारत का टेस्ट दौरे से 'तौबा-तौबा'

ऋषभ पंत ने फर्जी खबर फैलाने के लिए फैन को बुरी तरह लताड़ा

PM मोदी ने शतरंज खिलाड़ियों के साथ AI और भारत की खेल शक्ति पर चर्चा की (Video)

अगला लेख