विश्वकप में एक और हार कर देगी भारतीय टीम को वनडे विश्वकप से बाहर

India
Webdunia
शनिवार, 19 मार्च 2022 (18:38 IST)
भारतीय टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो खेल दिखाया वह काबिल ए तारीफ था लेकिन यह प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोकने में नाकाम साबित हुआ।

आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारने के बाद भारत के लिये सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है । वहीं आस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम चार में पहुंच गई।

भारत ने मिताली राज, यस्तिका, हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 277 रन बनाये लेकिन आस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली, रशेल हैंस और मैग लानिंग की उम्दा पारियों के दम पर जीत दर्ज की।

नॉक आउट बन गया है भारत के लिए टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब भारत के लिए यह टूर्नामेंट नॉकआउट बन गया है। यहां से मिली एक भी हार पिछले वनडे विश्वकप के उपविजेता का विजेता बनने का सपना चूर चूर कर सकता है।

भारतीय टीम मिताली राज की अगुवाई में यह अंतिम टूर्नामेंट खेल रही है और कम से कम सेमीफाइनल का सफर वह जरूर तय करना चाहेगी। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दोनों मैच जीतने ही होंगे। किसी भी मैच में गलती हुई और भारत को घरवापसी करनी पड़ेगी।

इन दो टीमों से भिड़ना है भारत को

ऑस्ट्रेलिया अब तक की इस विश्वकप की एकमात्र अविजित टीम नहीं है।अंतिम 4 में जगह बनाने में एक और कांटा दक्षिण अफ्रीका भी है। यह टीम भी इस विश्वकप का एक भी मैच नहीं हारी है। अफ्रीका से तो भारत अपनी ही जमीन पर पिछले साल 1-4 से वनडे सीरीज हारी है तो वह दबाव भी भारतीय टीम पर होगा।

आने वाले मैच में सिर्फ एक टीम ही है जो भारत के सामने थोड़ी हल्की लगती है। वह है बांगलादेश। पड़ोसी बांग्लादेश अपना पहला महिला वनडे विश्वकप खेल रहा है। हालांकि इस टीम को भी हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होगा क्योंकि हाल ही में इस टीम ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज करके उलटफेर किया था।इसके अलावा शुक्रवार को हुए मैच में भी वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 रनों से मात दी थी। अंतिम ओवर में चले इस मैच को जीतने में बांग्लादेश बेहद करीब थी।

रन रेट का भी रखना होगा ध्यान

आज भले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई हो लेकिन इसके बावजूद उसका रन रेट प्लस में है। हालांकि जिस तरह से वनडे विश्वकप के समीकरण चल रहे हैं भारत को एक मैच में जीत और दूसरे मैच में बड़ी जीत की दरकार रहेगी।

बड़ी जीत के लिए भारत संभवत बांग्लादेश की टीम का रुख करेगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोखिम लेने के घातक अंजाम भी हो सकते हैं। बांग्लादेश से जीत हासिल करके भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान और परिस्थिति के मुताबिक छोटी जीत से भी काम चला सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख