कोरोना के चलते भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित

Webdunia
गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (21:02 IST)
सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जनवरी 2021 में होने वाला ऑस्ट्रेलिया का दौरा अगले सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच जनवरी 2021 में तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाने थे।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकली ने यहां गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुये कहा, “हमें अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम के बीच एक विस्तारित कार्यक्रम की उम्मीद है जो दोनों देशों में क्रिकेट प्रशंसकों के लिये काफी मनोरंजक होगा। हमें शुरुआत में इस गर्मी में भारत के साथ खेलने की उम्मीद की थी, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण मजबूरन इस दौरे को अगले सीजन तक स्थगित करना पड़ा।”
 
हॉकली ने कहा कि इस साल मार्च में अविस्मरणीय आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल का साक्षी बने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक बार फिर भारतीय महिला टीम की मेजबानी करना शानदार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सत्र तक दौरे का विस्तार करने की योजना है, जिसमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल किये जाएंगे। मैचों की नयी तिथियों और स्थान की जल्द घोषणा की जायेगी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख