बांगड़ ने कहा, हम समझ सकते हैं कि खिलाड़ी अपने करियर के लिए खेल रहे हैं

Webdunia
रविवार, 19 अगस्त 2018 (11:19 IST)
नाटिंघम। भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज काफी दबाव में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ‘अपने करियर के लिए खेल रहे हैं।
 
 
दुनिया की नंबर एक टीम भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रही है लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए छह विकेट पर 307 रन बनाए। बांगड़ ने कहा कि खिलाड़ी स्वयं भी काफी दबाव में हैं। वे अपने करियर के लिए खेल रहे हैं। हम समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब चीजें आपके पक्ष में नहीं हो रही हो तो यह महत्वपूर्ण है कि आप धैर्य बरकरार रखें, चीजें सही हो या नहीं समान रवैया बरकरार रखें, अपना संतुलन बनाए रखें, इससे मदद मिलती है। 
 
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने सहयोगी स्टॉफ पर सवालिया निशान लगा दिया है लेकिन बांगड़ ने कहा कि काम के साथ ही दबाव आता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसे हम किसी बल्लेबाज पर घुमा दें। आपको समझना होगा कि पिछले पांच टेस्ट जो हमने विदेशी सरजमीं पर खेले हैं उनमें से सेंचुरियन टेस्ट के छोड़कर बाकी सभी मुश्किल हालात में खेले गए।
 
उन्होंने कहा कि जोहानिसबर्ग टेस्ट को देखो जो हमारे समूह का मानना है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है, रनों की संख्या के मामले में नहीं लेकिन मुश्किल हालात में दर्ज की गई जीत के कारण।
 
बांगड़ ने कहा, और हां, दबाव से निपटना किसी भी पेशेवार काम का हिस्सा है और हम हरसंभव प्रयास करने की कोशिश करते हैं, हम जो भी सहयोग दे सकते हैं या जो भी रणनीति बना सकते हैं। बांगड ने कहा कि तकनीक में बदलाव के कारण भारतीय बल्लेबाजों को ट्रेंटब्रिज टेस्ट में मदद मिली।
 
विराट कोहली ने 97 रन की पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए। बांगड़ ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि सलामी साझेदारी हमारी उम्मीद के मुताबिक रही। पहले दो टेस्ट में हम शुरुआती 15 ओवर के भीतर दो या तीन विकेट गंवा रहे थे और मध्यक्रम में मुश्किल हालात में हमें जल्दी विकेट पर उतरना पड़ रहा था।
 
कोहली और रहाणे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

CSK vs RCB : RCB के पक्ष में अब तक सारी चीजें, क्या होगा अगर मैच धुला तो? जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल

भूल जाओ संन्यास, 2 साल तक IPL में CSK के लिए खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

अगला लेख