खेलप्रेमियों के लिए खुशखबर, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट टिकटों को मिली मनोरंजन कर में छूट

Webdunia
मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (16:39 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 अकटूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को मनोरंजन कर से छूट देने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। यह राज्य के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला होगा।
प्रदेश के वित्त और वाणिज्य कर मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि हमने एमपीसीए की अर्जी पर उसे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों की बिक्री पर छूट देने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। इस सिलसिले में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे। 
 
प्रदेश सरकार द्वारा एमपीसीए को मनोरंजन कर से छूट देने पर भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के टिकट करीब 20 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे। फिलहाल इन टिकटों की दर 480 रुपए से 3,000 रुपए के बीच है।
 
एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित पंडित ने कहा कि हमें जैसे ही मनोरंजन कर से छूट का सरकारी आदेश मिलता है, वैसे ही हम टिकटों की दर में उचित बदलाव कर देंगे।’ इस बीच एमपीसीए ने एक टिकट बुकिंग वेबसाइट के जरिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू कर दी जो तय टिकट कोटा खत्म न होने की स्थिति में 29 सितंबर तक चलेगी। अगर यह कोटा खत्म हो जाता है, तो वेबसाइट के जरिए  टिकट बिक्री 29 सितंबर से पहले ही रोक दी जाएगी। एमपीसीए शहर में काउंटरों के जरिए भी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकट बेचेगा, लेकिन इस बिक्री की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।  (भाषा) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख