'विराट' इसलिए महान खिलाड़ियों में शुमार होते हैं...

सीमान्त सुवीर
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (19:41 IST)
इंदौर टेस्ट मैच में डेढ़ दिन से ज्यादा समय तक विकेट पर रहकर अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर (211 रन) बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किस मिट्‍टी के बने हैं, यह एक अबूझ पहेली है। डेढ़ दिन तक विकेट पर खड़े रहकर रन बटोरना कोई आसान बात नहीं है। फिर पूरे एक दिन तक फील्डिंग की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनभर की थकान मिटा रहे थे, तब विराट कोहली ईस्ट एंड के प्रैक्टिस पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए लंबे-लंबे शॉट्‍स खेल रहे थे। करीब पंद्रह मिनट तक बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की गेंदों पर उन्होंने दोनों छोर से बल्लेबाजी का अभ्यास किया। 
यह नजारा तब का है, जब स्टेडियम खाली हो चुका था और ग्राउंड स्टाफ पूरे मैदान को कवर्स से ढंकने की कवायद में लगा हुआ था। जब तक कवर्स पूर्वी क्षेत्र की तरफ आते, तब तक चौथे दिन के लिए विराट अपना 'होमवर्क' करके जा चुके थे। उनके जाने के बाद टीम के कोच अनिल कुंबले को मैदान पर अपना वर्कआउट करते देखा। होलकर स्टेडियम में कुबंले ने पहले व्यायाम किया और अकेले ही पूरे मैदान चक्कर का दौड़कर लगाया। अनिल कुंबले की वापसी तक टीम को वापस होटल ले जाने वाली बस स्टेडियम की लॉबी में ही रुकी रही। 
शाम को होलकर स्टेडियम पर रनिंग करते हुए टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले 
विराट जब गंभीरता से 15 मिनट तक प्रैक्टिस पिच पर अभ्यास कर रहे थे, तब उनकी एकाग्रता यह बता रही थी कि वे इस आखिरी टेस्ट के प्रति कितने गंभीर हैं और मैच के चौथे दिन के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने में जुटे हुए हैं। कोहली में कहीं कोई हड़बड़ाहट नहीं, सिर्फ बल्लेबाजी के प्रति उनकी समर्पण भावना वहां मौजूद हरेक शख्स को प्रेरणा दे रही थी। 
मैच खत्म होने के बाद शर्ट बदलकर विराट ने किया 15 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास
वर्षा ऋतु के बाद कुंवार की तीखी धूप चुभने वाली रहती है, ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों का पूरे 90 ओवर तक मैदान पर रहना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने के ठीक एक दिन पूर्व शाम को हल्की बारिश ने इंदौरी क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था लेकिन अगले दिन बारिश की एक बूंद नहीं टपकी और तीन दिन तेज धूप ने मैदान के नीचे बरसाती नमी को भी पूरी तरह दूर कर दिया। मौसम के बदले हुए मिजाज ने टेस्ट मैच के दीवानों में दोहरा जोश भर दिया और यह तब और बढ़ गया, जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनकी नजरों के सामने दोहरा शतक जड़ दिया।
 
ईस्ट एंड के प्रेक्टिस विकेट पर दूसरे छोर से भी विराट ने खेले आकर्षक स्ट्रोक्स 
इस मैच से पहले कानपुर और कोलकाता टेस्ट में विराट का फॉर्म औसत दर्जे का था लेकिन इंदौर की जमीन पर कदम रखते ही पासा पूरी तरह से पलट गया। क्लासिक स्ट्रोक्स से यहां खेली गई दोहरे शतक की पारी यकीनक उन्हें ताउम्र याद रहेगी। विराट कोहली की कलाई में कलात्मकता दिखी तो शानदार फुटवर्क के दीदार भी हुए। इंदौर में उनका गजब का आत्मविश्वास दिखाई दिया। यही कारण है कि विराट आज दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार होने का हक रखते हैं...

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख