टीम इंडिया का 'दशहरे' पर 3-0 का तोहफा

Webdunia
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (17:05 IST)
इंदौर। भारतीय टीम के सबसे खतरनाक अस्त्र रविचंद्रन अश्विन (59 रन पर सात विकेट) के एक और घातक प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली की युवा सेना ने होल्कर स्टेडियम में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन मंगलवार को 321 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 क्लीन स्वीप कर ली।
भारत ने 3-0 के क्लीन स्वीप के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन पर अपनी बादशाहत और भी मजबूत कर ली। भारत की रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत और अपने टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले मार्च 1968 में न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में 272 रन से हराया था। 
 
इंदौर के होलकर स्टेडियम में यह पहला टेस्ट था और भारत ने इस मैदान पर अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत ने इससे पहले होल्कर स्टेडियम में सभी चार वन-डे जीते थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 101) के शानदार शतक के दम पर तीन विकेट पर 216 रन पर घोषित की और न्यूजीलैंड के सामने 475 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। 
 
न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर अश्विन के मायाजाल में फंस गई और 44.5 ओवर में 153 रन पर घुटने टेक दिए। पहली पारी में 81 रन पर छ: विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड का पुलिंदा बांधते हुए 13.5 ओवर में 59 रन पर सात झटक लिये। इस तरह अश्विन ने अपने करियर में छठी बार एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच में कुल 13 विकेट लिए। 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख