वर्चस्व के मुकाबले में मुंबई और कोलकाता आमने-सामने

Webdunia
शुक्रवार, 12 मई 2017 (14:43 IST)
कोलकाता। दो दिग्गजों कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले आईपीएल के मुकाबले में शीर्ष 2 में रहने वाली टीम का निर्धारण होगा। शानदार शुरुआत के बाद दोनों टीमें पिछले कुछ मैचों में लय से भटकी हैं। मुंबई को लगातार हार झेलनी पड़ी जबकि केकेआर पिछले 4 में से 3 मैच हार गई।
 
प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस पर इस मैच के नतीजे का कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन केकेआर को यह मैच जीतकर अपने अंक 18 करने होंगे ताकि दूसरे स्थान पर कब्जा करने की दौड़ में बरकरार रहे। 
 
दोनों टीमों के लिए शीर्ष 2 के स्थान दांव पर है। मुंबई के 18 अंक हैं जबकि कोलकाता के 16। शीर्ष 2 में रहने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के 2 मौके मिलेंगे। आईपीएल में अब तक पहले चरण के नतीजे देखें तो कोलकाता को मुंबई ने लगातार 4 मैचों में हराया है और उसका चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 5.14 का रहा है।
 
जिन टीमों ने अभी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, उनमें सबसे अच्छा रनरेट (प्लस 0.729) कोलकाता का ही है, लेकिन वे जल्दी ही जीत के साथ क्वालीफाई करने की कोशिश में होंगे ताकि मामला अंत तक न खिंचे। केकेआर को जीतना है तो बल्लेबाजी में शीर्षक्रम पर निर्भरता खत्म करनी होगी। पिछले कुछ मैचों में शीर्षक्रम के नाकाम रहने पर टीम चोकर साबित हुई है।
 
सुनील नारायण से पारी का आगाज कराना भले ही केकेआर के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ लेकिन इससे शीर्षक्रमपर टीम की निर्भरता भी बढ़ी है। केकेआर के लिए चिंता का सबब यूसुफ पठान का खराब फॉर्म रहा है और टीम को एक फिनिशर की कमी खल रही है। 
यूसुफ पिछले 8 मैचों में सिर्फ 37 रन बना सके हैं। 
 
मनीष पांडे भी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं जबकि न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोलिन डि ग्रांडहोमे के खाते में 4 विकेट और 97 रन ही हैं। ऐसे में कप्तान गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके नारायण या क्रिस लिन को निचले क्रम पर उतार सकते हैं।
 
गेंदबाजी हमेशा से कोलकाता की ताकत रही है और अब यह मुकाबला मुंबई के बल्लेबाजों और कोलकाता के गेंदबाजों का होगा। मुंबई के कैरेबियाई स्टार लैंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड शानदार फॉर्म में हैं। पिछली बार मुंबई ने केकेआर को दोनों मैचों में हराया था और कप्तान रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द मैच' थे। उनके लिए यह फॉर्म में लौटने का मौका है।
 
टीमें-
 
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोम, ऋषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा, उमेश यादव।
 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथाम, एसेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत के, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लीनागन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायुडू, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लैंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, सौरभ तिवारी, विनय कुमार। (भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख