फैंस 'इलेक्शन पे सलेक्शन' से खिलाड़ियों को वोट करेंगे

Webdunia
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (18:43 IST)
नई दिल्ली। खेल प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया के लिए फैंस को 'इलेक्शन पे सलेक्शन' के माध्यम से अपने खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा दी है।
 
 
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुलॉ जौहरी के साथ बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टार इंडिया ने इस बार विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मैचों के प्रसारण के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और ये 6 भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रसारित किए जाएंगे।
 
गुप्ता ने कहा कि हॉटस्टार ने नीलामी प्रक्रिया के लिए 'इलेक्शन पे सलेक्शन' नाम से एक अभियान चलाया है जिसके तहत फैंस अब वोट करके अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन सकेंगे और फैंस वीवो आईपीएल इलेक्शन डॉट हॉटस्टार डॉट कॉम पर जाकर 'इलेक्शन पे सलेक्शन' के माध्यम से नीलामी के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट कर सकते हैं। यह अभियान पहली बार शुरू किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि यह अभियान काफी सफल रहेगा।
 
बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस बार 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें 8 फ्रेंचाइजी टीमें 282 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1,122 खिलाड़ियों की बोली लगाएगी। इन 1,122 खिलाड़ियों में 281 खिलाड़ी अनुभवी और 778 भारतीयों सहित 838 गैरअनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

 
गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए 4 जनवरी को समाप्त हुए रिटेनशन में 8 फ्रेंचाइजियों ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। आईपीएल के खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए रिटेंशन कार्यक्रम को टीवी और डिजिटल माध्यम के जरिए स्टार  नेटवर्क पर लगभग 81 लाख दर्शकों ने देखा था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस रिटेनशन का टेलीविजन प्रसारण और ऑनलाइन प्रसारण किया गया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख