IPL : गुजरात दूसरे स्थान पर, प्लेऑफ का दावा मजबूत

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2016 (00:18 IST)
कानपुर। मध्यम तेज गेंदबाज ड्वेन स्मिथ (8 रन पर चार विकेट) के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और कप्तान सुरेश रैना (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात लॉयंस ने कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से पीटकर आईपीएल-9 में अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।        
गुजरात ने कोलकाता को आठ विकेट पर 124 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 13.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन ठोंककर 13 मैचों में अपनी आठवीं जीत हासिल कर ली। गुजरात की टीम अब 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ के लिए उसने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। कोलकाता को 13 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और अब उसके सामने प्लेऑफ में पहुंचने के लिये मुश्किलें बढ़ गई हैं। 
       
कोलकाता को प्लेऑफ में जाने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नज़र रखनी होगी। अपनी बेटी के जन्म के समय हॉलैंड गए रैना वापिस इस मैच के लिए टीम में लौटे और उन्होंने 36 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन की नाबाद मैच विजयी पारी खेली। 
       
कप्तान रैना ने आरोन फिंच (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की बेहतरीन साझेदारी की। फिंच ने 23 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। फिंच का विकेट 97 के स्कोर पर गिरने के बाद रैना ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 11) के साथ गुजरात को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। स्मिथ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये 'मैन ऑफ द मैच'  का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले स्मिथ ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को आठ विकेट पर 124 रन के मामूली स्कोर पर  रोक दिया। ग्रीनपार्क पर दूधिया रोशनी में पहली बार कोई मैच खेला गया और खचाखच भरे स्टेडियम में गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। 
 
कैरेबियाई गेंदबाज स्मिथ ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट झटक लिए और नौ रन पर चार विकेट के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार कर लिया।
        
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर आठ रन बनाकर शादाब जकाती के थ्रो पर रन आउट हो गए। गंभीर का विकेट चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर गिरा। स्मिथ ने इसके बाद चार विकेट लेकर कोलकाता की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। स्मिथ ने मनीष पांडे (1), रॉबिन उथप्पा (25), पीयूष चावला( 11) और शाकिब अल हसन (तीन) को 10 वें ओवर तक पैवेलियन भेज दिया। उथप्पा ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
            
यूसुफ पठान (36) और सूर्य कुमार यादव (17) ने छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 100 के पार पहुंचाया। सूर्य कुमार ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। पठान 36 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। सूर्यकुमार को जकाती ने और पठान को धवल कुलकर्णी ने आउट किया।
          
जैसन होल्डर आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो का शिकार बने। कोलकाता की पारी 124 तक ही पहुंच सकी। स्मिथ के चार विकेट के अलावा कुलकर्णी ने 34 रन पर एक विकेट, ब्रावो ने 29 पर एक विकेट और जकाती ने 22 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख