उनादकट सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी, स्टेन को नहीं मिला खरीदार

Webdunia
रविवार, 28 जनवरी 2018 (13:14 IST)
बेंगलुरू। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रायल्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन रविवार को यहां 11.50 करोड़ की मोटी धनराशि में खरीदा जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला। 
 
रायल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिए जाना जाता है लेकिन आज उसने अपना खजाना खोला तथा कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा। 
 
उनादकट नीलामी में अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चली बोली के कारण उनकी कीमत 11.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। यह अलग बात है कि आखिर में राजस्थान रायल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा। 
 
उनादकट को टी20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक धनराशि मिली। पिछले सत्र में उन्होंने राइजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13.41 की औसत से 24 विकेट लिए थे। 
 
रायल्स ने शनिवार को भी सबसे अधिक कीमत देकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को खरीदा था। उसने स्टोक्स पर 12.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जो अन्य खिलाड़ी महंगे बिके उनमें गौतम भी शामिल हैं। उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपए था लेकिन उन्हें 31 गुणा अधिक कीमत मिली।
 
टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों चाहे वह तेज गेंदबाज हों या स्पिनरों का चयन किया। गेंदबाजी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा। पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा तीन करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े। किंग्स इलेवन पंजाब ने राइट टू मैच का उपयोग करके मोहित शर्मा को 2.4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में लिया। 
 
झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में बनाये रखा जबकि मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। 
 
कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे स्टेन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन को कोई खरीदार नहीं मिला। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख