1 साल में फैंस को 2 बार देखने को मिल सकता है IPL, इस फ्रैंचाइजी ने उठाई मांग

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2022 (17:49 IST)
पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार से 6.2 अरब डॉलर की मोटी धनराशि हासिल की है और इसलिए अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जाना चाहिए।बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार ई-नीलामी से 48390 करोड़ रुपये में बेचे, जो पिछले चक्र की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।

अगले पांच वर्षों में आईपीएल में 94 मैच हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में आईपीएल के लिये ढाई महीने का समय होगा।

वाडिया ने उम्मीद जताई कि आईपीएल में अधिक घरेलू मैच होंगे और इसका सत्र लंबा खिंचेगा।उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल ने क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है। आईपीएल ने क्रिकेट को जरूरी ऊर्जा प्रदान की है और इसे वैश्विक खेल बना दिया है। अब यह और बड़ा हो जाएगा।’’वाडिया ने कहा, ‘‘अभी घरेलू मैदान पर केवल सात मैच खेले जाते हैं। ये बहुत कम है। इनकी संख्या कम से कम 14 होनी चाहिए। मुझे वास्तव में लग रहा है कि अब आईपीएल का सत्र लंबा खिंचेगा जो कि लंबे समय से अपेक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आईपीएल को चार महीने के लंबे सत्र तक आयोजित नहीं किया जा सकता है तो क्यों न इसका आयोजन दो सत्रों में किया जाए। इनमें से एक सत्र भारत में और दूसरा किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है। भारतीय दुनिया भर में हर जगह हैं। पूरी संभावना है कि आईपीएल में अब अधिक मैच होंगे।’’फिलहाल एक ही फ्रैंचाइजी ने यह मांग उठाई है आगे दूसरी फ्रैंचाइजी के भी सुर में सुर मिलाने की संभावना है।

इसके अलावा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में इस ही बात की वकालत की थी कि आईपीएल को दो भागों में बांटा जाए। रवि शास्त्री से बातचीत में आकाश चोपड़ा ने यह बात कही थी कि अब समय आ गया है कि इस विषय में सोचने पर बीसीसीआई जल्द मजबूर होगी।

इसका एक बड़ा कारण यह है कि आईपीएल लबा चले तो वह बोझिल हो जाता है वहीं उसकी लोकप्रियता भी घटती है। सूत्रों के मुताबिक इस बार करीब 2 महीने लंबे आईपीएल के कारण 30 फीसदी दर्शक कम हुए हैं। ऐसे में अगर साल 2021 के जैसे ही आईपीएल को दो भागों में बांटा जाए। तो यह ना केवल खिलाड़ियों और फैंस के लिए बल्कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी बोर्ड के लिए उचित रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख