Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL नीलामी में बेशुमार दौलत पाने के लिए 971 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL नीलामी में बेशुमार दौलत पाने के लिए 971 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया
, सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (20:47 IST)
नई दिल्ली। बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण के लिए 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। 
 
आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण 30 नवम्बर को समाप्त हो गया था। बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि 713 भारतीयों और 258 विदेशी खिलाड़ियों सहित 971 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया है। नीलामी से 73 खिलाड़ी खरीदे जाने हैं जिसके लिए 215 कैप्ड खिलाड़ियों, 754 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों से 2 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 
 
कैप्ड भारतीयों में 19 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में 634 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों (जिन्होंने कम से कम एक आईपीएल मैच खेला है) में 60 खिलाड़ी, कैप्ड अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में 196 खिलाड़ी और अनकैप्ड अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में 60 खिलाड़ी शामिल हैं।

फ्रैंचाइजी टीमों के पास खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 9 दिसम्बर शाम 5 बजे तक का समय रहेगा जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी सूची में जगह बनाएंगे। 
 
पंजीकृत कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान से 19, ऑस्ट्रेलिया से 55, बांग्लादेश से 6, इंग्लैंड से 22, हॉलैंड से 1, न्यूजीलैंड से 24, दक्षिण अफ्रीका से 54, श्रीलंका से 39, अमेरिका से 1, वेस्टइंडीज से 34 और जिम्बाब्वे से 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

600 से अधिक खिलाड़ियों को मिल रही 12 हजार से 20 हजार रुपए मासिक पेंशन