फिक्सिंग मामले के दोषी नहीं बच पाएंगे : सोनोवाल

Webdunia
सोमवार, 24 नवंबर 2014 (18:28 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आईपीएल छह में स्पॉट फिक्सिंग मामले को क्रिकेट जगत के लिए गंभीर चिंता बताते हुए कहा है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
सोनोवाल ने कहा कि किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी। मैंने पहले ही कहा है कि यह क्रिकेट जगत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पहले हम रिपोर्ट मिलने का इंतजार करेंगे और फिर उस पर कार्रवाई करेंगे।
 
सोनोवाल ने यह बात केन्द्रीय उत्पाद मंत्री अनंत कुमार के निवास पर ब्लाइंड क्रिकेट वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के साथ बातचीत के दौरान कही। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। शेखर नायक के नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय टीम सोमवार को देर रात दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 
 
सोनोवाल ने कहा कि टीम को न केवल भारत सरकार बल्कि पूरे देश की तरफ से शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस विश्वकप को जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही खेल मंत्री ने टीम को आर्थिक मदद के तौर पर दस लाख रुपए दिए। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया