आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का रहा है दबदबा

Webdunia
आईपीएल का आठवां सीजन जल्द ही शुरु होने जा रहा है। आईपीएल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच हमेशा से ही अद्भुत संघर्ष देखने को मिला है। इस बार भी इसी संघर्ष की आशा की जा रही है। अगर अब तक खेले गए सात आइपीएल में बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज सबसे आगे हैं।
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस मामले में शिखर पर हैं। सुरेश रैना ने 2008 से 2014 तक खेले गए कुल सात आइपीएल सीजन में 115 मैचों में 3325 रन बनाए हैं। रैना ने इस दौरान 23 अर्धशतक व एक शतक लगाया है। रैना का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 100 रन है। रैना आईपीएल की चेन्नई टीम से खेलते हैं।
 
रैना अब तक टूर्नामेंट में कुल 134 छक्के लगा चुके हैं। रैना के बाद आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में नाम आता है भारत के ही रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा आईपीएल की मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। रोहित ने 112 मैचों में 2903 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक शतक व 21 अर्धशतक लगा चुके हैं।
 
आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 109 रन है। वे आइपीएल में अब तक 126 छक्के लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर भारत के ही गौतम गंभीर हैं। गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट में अब तक 104 मैचों में 2806 रन बनाए हैं। गंभीर टूर्नामेंट में अब तक शतक लगाने में कामयाब नही हो पाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 93 रन है।
 
गंभीर 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों में एक समानता यह है कि तीनों अपनी टीम को एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। वहीं रैना और गंभीर अपनी टीम को दो-दो बार आईपीएल खिताब जितवा चुके हैं।                     

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया