Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में होगा टी-20 आईपीएल, टेंडर में हो सकती है देरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में होगा टी-20 आईपीएल, टेंडर में हो सकती है देरी
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (20:29 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया अधिकार टेंडर, जिसमें पहले से ही देरी हो रही है, के जारी होने में और समय लग सकता है। क्रिकबज के मुताबिक टेंडर जारी करने में लगातार हो देरी के तीन महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लगभग 30 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। 
 
इसका पहला कारण 10वीं आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर अनिश्चितता को माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि सीवीसी स्पोर्ट्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीती है, लेकिन उसकी बोली में एक अड़चन आ गई है और इस कारण उसे अभी तक मंजूरी पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी नहीं किया गया है।
 
दूसरा कारण बीसीसीआई का नीलामी प्रक्रिया को लेकर असमंजस में होने काे समझा जा रहा है। दरअसल बोर्ड इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि ई-नीलामी के लिए जाया जाए या बंद बोली का विकल्प चुना जाए। कुछ लोगों का तर्क है कि बंद बोली लगाने से उस पार्टी से बहुत अधिक राशि प्राप्त हो सकती है जो बोली के लिए बेताब है। इसका एक सीधा उदाहरण संजीव गोयनका का आरपीएसजी समूह है, जिसने हाल ही में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी संभावित प्रतियोगी से बहुत ऊंची 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। उसकी यह बोली दूसरी सबसे बड़ी बोली से 1500 करोड़ रुपए अधिक थी।
 
समझा जाता है कि ई-नीलामी में उच्चतम बोली करीबी प्रतियोगी की तुलना में केवल थोड़ी ही अधिक हो सकती है, हालांकि ई-बोली के अपने फायदे भी हैं, खासकर तब जब कई पार्टियां हैं जो समान रूप से बोली के इच्छुक हैं। आईपीएल मीडिया अधिकार टेंडर के लिए देश के सभी तीन संभावित बोलीदाताओं स्टार, सोनी-जी और जियो के एक आगामी चैनल की आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
 
क्रिकबज का मानना है कि तीसरा कारण 4 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हो सकता है, जिसमें तीन नए सदस्यों को शामिल करके आईपीएल की नई गवर्निंग काउंसिल का गठन किया जाना है।
 
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने हालांकि मीडिया अधिकार टेंडर में देरी के कारण पर बात करने से इनकार किया है, जबकि समझौता करने के करीब पार्टियों ने कहा है कि सीवीसी की बोली की मौजूदा स्थिति के चलते इसमें थोड़ा और समय लगेगा।
 
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने बीते दिनों घोषणा की थी कि अक्टूबर के अंत में दो नई आईपीएल टीमों की घोषणा के तुरंत बाद मीडिया अधिकार टेंडर जारी किया जाएगा, लेकिन अब यह अगले महीने ही आ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम