विराट कोहली ने नवदीप सैनी की जमकर तारीफ कर 'भविष्य की प्रतिभा' करार दिया

Webdunia
रविवार, 4 अगस्त 2019 (13:48 IST)
लॉडेरहिल (अमेरिका)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पदार्पण के दौरान शानदार स्पैल डाला और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी काफी प्रशंसा की और उन्हें भविष्य की प्रतिभा करार दिया।
 
शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 4 विकेट की जीत में 26 वर्षीय सैनी ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इससे भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट पर 95 रनों पर रोक दिया और फिर 2.4 ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा कि नवदीप दिल्ली से हैं और उसने लंबा सफर तय किया है। वह आईपीएल भी खेलता है और उसने सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
 
उन्होंने कहा कि उसमें अच्छी प्रतिभा है। वह उन गेंदबाजों में से एक है, जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और शायद ही ऐसा कोई गेंदबाज हो, जो इस गति से गेंदबाजी करता हो। साथ ही वह फिट है। वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है और वह इसके लिए बेताब भी है। उम्मीद है कि वह यहां से आगे बढ़ेगा।
 
भारत ने इतने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी विकेट गंवा दिए और कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को बेहतर तरीके से मैच समाप्त करना चाहिए था। हालांकि उन्होंने कहा कि विकेट के कारण लक्ष्य पीछा करने में मुश्किल हुई। हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सही था लेकिन पिच इतनी अच्छी नहीं थी। बारिश के चलते आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे।
 
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने दबदबा बनाया और उनका वैरिएशन शानदार था। हम इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करना चाहते थे, लेकिन साथ ही हम जोखिम लेना चाहते थे और रन जुटाना चाहते थे। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्ट्राइक रोटेट करना अहम होता गया।
 
रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि सिर्फ मजबूत प्रदर्शन करना अहम है और यह सुनिश्चित करना कि कौन किस तरह से योगदान देता है? वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि उनकी टीम हालात का आकलन अच्छी नहीं कर पाई और हार के लिए उन्होंने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
 
हालांकि उन्होंने कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने वेस्टइंडीज को 100 रनों तक पहुंचाने के लिए 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा कि कीरोन ने टीम में वापसी में अपना अनुभव दिखाया। अगर हमने 130 रनों का स्कोर बनाया होता तो नतीजा कुछ अलग हो सकता था।
 
उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक तरीके से खेलना होगा। हमें बेहतर शॉट चयन और सतर्क होकर खेलने की जरूरत है। सुनील नारायण के 4 ओवर बहुत महत्वपूर्ण हैं। उसने अपना अनुभव दिखाया और हमें खेल में वापस लाया। उसका गेंदबाजी प्रयास अच्छा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख